बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन सोमवार को एक बार फिर विवादों में घिर गए। श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान उनके एक फैसले ने सोशल मीडिया पर फिर से खेल भावना की बहस शुरू कर दी। फैंस ने शाकिब अल हसन को चार महीने पुराना मुकाबला याद दिलाया जब बांग्लादेश ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर सवाल उठाया था।

मैथ्यूज विवादित तरीके से हुए आउट

दिल्ली में खेले गए इस वर्ल्ड कप मुकाबले के 29वें ओवर की पहली गेंद पर सदीरा समरविक्रमा आउट हो गए थे। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए लेकिन तभी उन्हें एहसास हुआ कि उनके हेलमेट की पट्टी टूटी हुई है। मैथ्यूज उसे बदलने बाउंड्री के पास गए लेकिन तब तब शाकिब अल हसन ने अपील की और अंपायर ने टाइम आउट के कारण मैथ्यूज को आउट करार दिया।

हरमनप्रीत कौर की खेल भावना पर उठाए गए थे सवाल

यह वहीं बांग्लादेशी टीम है जिन्होंने चार महीने भारतीय कप्तान की खेल भावना पर सवाल उठाए थे। जुलाई के महीने में बांग्लादेश और भारत के बीच वनडे सीरीज ड्रॉ रही थी। इस मैच के दौरान अंपायर के गलत फैसलों पर हरमनप्रीत कौर ने विरोध जताया। इसके बाद सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी फैंस ने हरमनप्रीत कौर को जमकर ट्रोल किया था। उन्होंने मीम बनाकर हरमनप्रीत कौर का मजाक उड़ाया था।

फैंस ने शाकिब को दिलाई याद

अब जब शाकिब ने भी यही किया है तो फैंस उन्हें वही मैच याद दिला रहे हैं। एंजेलो मैथ्यूज अंपायर के फैसले के बाद शाकिब से बात भी की थी। हालांकि शाकिब ने अपील वापस लेने मना कर दिया था। ये सुनकर मैथ्यूज काफी निराश हो गए थे। जब वह वापस लौटे रहे तो उनकी निराशा साफ जाहिर थी। उन्होंने हेलमेट फेंका और फिर बल्ला भी डगआउट में फेंक दिया। वह ड्रेसिंग रूम की ओर जाते हुए भी गुस्से में नजर आ रहे थे।