वनडे वर्ल्ड कप से पहले 5 बार चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया की चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती फेहरिस्त ने चिंता बढ़ा दी है। कप्तान पैट कमिंस सहित 4 प्रमुख खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि ये चारों खिलाड़ी भारत दौरे से पहले फिट हो जाएंगे। पैट कमिंस के अलावा स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क अनफिट होने के कारण पहले ही साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए थे। अब इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल का नाम जुड़ गया है।

ट्रेनिंग के दौरान टखने में चोट लगने के बाद ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। मैथ्यू वेड को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया। 34 वर्षीय खिलाड़ी के बाएं पैर में पिछले नवंबर में फ्रैक्चर के बाद पहले से ही प्लेट लगी हुई है, ऑस्ट्रेलिया के पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान उसी पैर के टखने में चोट लग गई। इसके चलते ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने रिस्क न लेने का फैसला किया और उन्हें विश्वास है कि मैक्सवेल वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध होंगे।

पैट कमिंस कलाई की चोट जूझ रहे

पैट कमिंस कलाई की चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए थे। टी20 सीरीज में वह पहले ही नहीं चुने गए थे। बाद में वनडे सीरीज से वह बाहर हो गए। उम्मीद की जा रही है कि वह वर्ल्ड कप से पहले भारत दौरे के लिए उपलब्ध होंगे। उनकी गैर मौजूदगी में मिचेल मार्श टीम की कप्तानी करेंगे।

स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क भी चोटिल

स्टीव स्मिथ को बाएं हाथ के कलाई में चोट है। स्मिथ और वह चोट के साथ ही एशेज खेले थे। स्मिथ का चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज दोनों में हुआ था। स्मिथ की जगह वनडे सीरीज में मार्नस लाबुशेन को मौका मिला। टी20 सीरीज में एश्टन टर्न को मौका दिया गया। वहीं मिचेल स्टार्क को ग्रोइन इंजरी है। स्टार्क की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पैनशर जॉनसन को टीम में शामिल किया गया। उम्मीद की जा रही है कि स्मिथ और स्टार्क की भारत दौरे पर टीम में वापसी हो जाएगी। बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप होना है।