वनडे वर्ल्ड कप में पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर थी। कंगारू टीम के सेमीफाइनल में भी पहुंचने पर संशय व्यक्त किया जाने लगा, लेकिन टीम ने शानदार वापसी की और लगातार नौ मैच जीतकर और रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल में भारत को छह विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने खुलासा किया कि कैसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 134 रन की हार के बाद एक टीम मीटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रैक पर ला दिया।
मैकडोनाल्ड ने एसईएन व्हाटली पर कहा, “मैच के बाद (दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद) एक गेट टूगेदर हुआ। यह केवल यह बताने के लिए हुआ कि हम सही रास्ते पर हैं। हम इस पर कायम रहें और विश्वास करें कि जो कुछ भी हम हासिल करना चाहते हैं वह हमें मिलेगा। भले ही पहले कुछ मैचों में ऐसा नहीं हुआ।”
पहले ऐसी स्थिति का सामना कर चुके थे
मैकडोनाल्ड ने कहा, ” मुझे लगता है कि हम पहले ऐसी स्थिति का सामना कर चुके थे। हम भारत में टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे थे। इसके बाद हम ग्रुप को एक साथ लेकर आए। यदि आप उस समय मुंह मोड़ना शुरू कर देते हैं, तो मुझे लगता है कि इससे ग्रुप के भीतर घबराहट पैदा हो सकती है।”
केवल 2 हार के बाद योजना नहीं बदल सकते
मैकडोनाल्ड ने कहा, “नौ मैचों के विश्व कप में 2 मैच हारने पर आप पूरी-पूरी योजना नहीं बदल देते। उस यह समझना जरूरी थी कि हम आगे बढ़ते रहें।” भारत और साउथ अफ्रीका से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम और कप्तान पैट कमिंस की खूब आलोचना हुई थी। इसके टीम ने शानदार वापसी की। लगातार 9 मैच जीती। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और फाइनल में भारत को हराया। भारत को हराना नहीं था। मेजबान टीम लगातार 10 मैच जीती थी।