ऑस्ट्रेलिया के स्टार तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 39वें लीग मैच में ऐतिहासिक पारी खेलते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रन बनाए। मैक्सवेल वनडे क्रिकेट इतिहास में रन चेज करते हुए नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने साथ ही वनडे में रन चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैट्समैन भी बने।
यह वनडे प्रारूप में उनका पहला दोहरा शतक था साथ ही उनका व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर भी साबित हुआ। मैक्सवेल ने अपनी इस पारी के साथ कपिल देव की 40 साल पुरानी पारी की भी याद दिलाई और वह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी आ गए। मैक्सवेल को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
मैक्सवेल ने दिलाई कपिल देव की याद
भारतीय टीम को पहली बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव ने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों पर नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। उस मैच में टीम इंडिया ने 17 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे और बेहद खराब स्थिति में थी। इसके बाद कपिल देव ने ऐसी पारी खेली कि भारतीय टीम को जीत मिली। ग्लेन मैक्सवेल की पारी भी कुछ ऐसी ही थी। उनकी टीम ने 91 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे और उसके बाद उन्होंने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन ठोक दिए और टीम को जीत दिलाई। मैक्सवेल की इस पारी में कपिल देव के उस 40 साल पुरानी पारी की याद दिला दी।
क्रिस गेल और रोहित शर्मा की लिस्ट में शामिल हुए मैक्सवेल
मैक्सवेल एक नवंबर को गोल्फ कार्ट घटना में चोटिल हो गए थे और फिर इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे, लेकिन 7 नवंबर को वापसी करते हुए उन्होंने ऐसी पारी खेली जिसे क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। मैक्सवेल ने अपनी नाबाद 201 रन की पारी में 10 छक्के लगाए और अब वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। वनडे वर्ल्ड कप में अब मैक्सवेल के कुल 43 छक्के हो गए जबकि रोहित शर्मा 45 छक्कों को साथ दूसरे और क्रिस गेल 49 छक्कों के साथ पहले नंबर पर हैं।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के
49 – क्रिस गेल
45 – रोहित शर्मा
43 – ग्लेन मैक्सवेल
37- एबी डिविलियर्स
37 – डेविड वार्नर