वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान की टीम चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार, 18 अक्टूबर को मैदान में उतरी तो टॉस उसके पक्ष में रहा, लेकिन कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेपक की पिच पर यह फैसला हैरानी भरा था। खासकर तब जब बल्लेबाजों का पहली पारी में रिकॉर्ड अच्छा हो। शहीदी ने शायद यह फैसला पिछले दो मैचों का नतीजा देखते हुए लिया। भारत और न्यूजीलैंड की टीम चेज करते हुए मैच जीती हैं,लेकिन दोनों ने विरोधी टीम को 250 के स्कोर से नीचे समेट दिया।
अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 288 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया। अफगानिस्तानी टीम न्यूजीलैंड को 30-40 रन पहले रोक सकती थी, लेकिन टीम की फील्डिंग काफी खराब रही। अफगानी खिलाड़ियों में मुफ्त की रेवड़ी की तरह कीवी टीम को 6 जीवनदान दिए। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने अपना काम किया। मुजीब उर रहमान ने डेविड कॉनवे को काफी जल्दी आउट कर दिया। विल यंग ने अर्धशतक जड़ा। विल यंग और रचिन रविंद्र संघर्ष करते दिख रहे थे।
न्यूजीलैंड का स्कोर 109/2 से 110/4 हो गया
इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई का शानदार स्पेल आया। उन्होंने एक ही ओवर में यंग और रचिन को पवेलियन भेजा। अगले ओवर मे डारेल मिचेल को राशिद खान ने पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड का स्कोर 20.2 ओवर में 109/2 से 21.4 ओवर में 110/4 हो गया। अफगान स्पिनर अनुशासन के साथ गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें फील्डर्स से साथ नहीं मिला। ग्लेन फिलिप्स और टॉम लैथम के बीच 144 रन की साझेदारी हो गई। राशिद खान खुद चार विकेट ले सकते थे, लेकिन कैच छूटने के कारण केवल एक ही विकेट ले पाए।
अफगानिस्तान के छोड़े 6 कैच
अफगानिस्तान की ओर से पहला कैच स्लिप में रहमत शाह ने छोड़ा। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर फजहलक फारूकी ने मौका बनाया था। विल यंग को जीवनदान मिला और उन्होंने अर्धशतक जड़ा। इसके बाद 9वें ओवर की आखिरी गेंद मुबीज ने रचिन रविंद्र को फिरकी में फंसा लिया था। कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने कवर में कैच छोड़ा। 20वें ओवर की पहली गेंद पर रचिन रविंद्र का स्टंपिंग का मौका इक्राम अलिखिल ने गंवाया।
राशिद खान से भी छूटा कैच
41वें ओवर की आखिरी गेंद पर टॉम लैथम को मुजीब उर रहमान ने जीवनदान दिया। राशिद खान गेंदबाज थे। 43 वें ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद ने फिर मौका बनाया। कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने लैथम का कैच छोड़ा। 46वें ओवर में नवीन उल हक की गेंद पर राशिद खान ने कैच छोड़ा। हालांकि, यह कैच आसान नहीं था। उन्होंने गेंद तक पहुंचने के लिए शानदार प्रयास किया।