टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली ने वनडे में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उनकी इस उपलब्धि के बाद उन्हें सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को हासिल करने से खारिज करना मूर्खतापूर्ण होगा। कोहली ने 15 नवंबर को भारत की वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जीत के साथ अपना 50वां वनडे शतक भी पूरा किया था।
अगले 10 मैचों में 5 शतक लगाएंगे कोहली
विराट कोहली ने 291वें वनडे मैच में अपना 50वां शतक लगाया और पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद कोहली ने स्टेडियम में मौजूद सचिन तेंदुलकर का अभिवादन किया और वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे और इस मुकाबले को देख रहे थे। वहीं विराट कोहली का वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट मुकाबले में यह पहला शतक था। इस मैच में खेली अपनी पारी के दम पर कोहली ने सचिन के वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। कोहली ने अब तक 711 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
विराट कोहली 35 साल के हैं और रवि शास्त्री का मानना है कि वह इस उच्चतम स्तर पर अभी कई और साल क्रिकेट खेल सकते हैं। रवि शास्त्री ने आईसीसी के साथ बात करते हुए कहा कि किसने सोचा होगा कि जब सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक लगाए थे तो कोई भी इसके करीब आ जाएगा। विराट कोहली ने 80 शतक लगाए हैं जिसमें वनडे में उन्होंने 50 शतक लगाए हैं जो उन्हें बेस्ट बनाता है और यह अद्भुत है। उन्होंने कहा कि कुछ भी असंभव नहीं है क्योंकि जब ऐसे खिलाड़ी शतक बनाने की फिराक में रहता है तो बहुत तेजी से शतक बनाता है। वह सचिन के 100 शतक की बराबरी कर सकते हैं।
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि उनकी अगली 10 पारियों में आपको 5 और शतक देखने को मिल सकते हैं। आपके पास खेल के तीन प्रारूप हैं और वह उन सभी फॉर्मेट का हिस्सा हैं। मैंने कोहली को पिछले विश्व कपर में देखा है जहां पर गर्म टिन की छत पर बिल्ली की तरह खड़ा था और वहां से निकलना चाहता था, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है। उसने अपना समय लिया है और दवाब को झेलते हुए खुद को समय दिया है। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझी है और अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है। आपको बता दें कि भारत अब वर्ल्ड कप के फाइनल में 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेलता हुआ नजर आएगा।