भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले सेमीफाइनल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन की शतकीय पारी खेली। यह इस वर्ल्ड कप में कोहली का तीसरा शतक था जबकि उनके वनडे करियर का 50वां शतक था। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह विराट कोहली का 80वां शतक था। अपने 80वें इंटरनेशनल शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया तो वहीं उन्होंने महेला जयवर्धने को भी पीछे कर दिया।
जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली के नाम
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 80 शतक लगाए हैं जिसमें उन्होंने 56 शतक जिन मैचों में लगाए उन मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड इससे पहले रिकी पोंटिंग के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 55 शतक लगाए थे, लेकिन अब विराट कोहली पहले नंबर पर आ गए हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर 53 शतक के साथ मौजूद हैं।
जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक कोहली के नाम
56 – विराट कोहल
55 – रिकी पोंटिंग
53 – सचिन तेंदुलकर
40 – हाशिम अमला
आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा जीते हुए मैचों का हिस्सा बने कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जीत मिली। विराट कोहली भी इस जीत का हिस्सा थे और अब वह आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा जीते हुए मैचों का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। विराट कोहली आईसीसी इवेंट में भारत की तरफ से खेलते हुए कुल 56 ऐसे मैचों का हिस्सा बने हैं जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली है। इससे पहले यह रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम पर दर्ज था जो आईसीसी इवेंट में कुल 55 मैचों में जीत का हिस्सा रह चुके थे।
आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा जीते हुए मैचों का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ी
59 – विराट कोहली
58 – महेला जयवर्धने
57 – रोहित शर्मा
56 – कुमार संगकारा
53 – एमएस धोनी
52 – रिकी पोंटिंग