वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका को अपना अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है, लेकिन इस मुकाबले से ठीक पहले इस टीम के तेज गेंदाज लाहिरू कुमारा इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा बायीं जांघ की मांसपेशियों में चोट के कारण इस वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा और इसके बाद आईसीसी तकनीकी समिति ने उनके प्रतिस्थापन के रूप में तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी।
लाहिरू कुमारा टीम से हुए बाहर
लाहिरू कुमारा इस वक्त अच्छी फॉर्म में थे और 26 अक्टूबर को बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी टीम को 8 विकेट से जीत मिली थी और उस मैच में उन्होंने 35 रन देकर 3 विकेट लिए थे। शुरुआत में चमीरा लंका प्रीमियर लगी के दौरान लगी चोट की वजह से श्रीलंका की 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन बाद में उन्हें अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज के साथ ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में बुलाया गया था। मैथ्यूज को भी इंग्लैंड के खिलाफ मैच से ठीक पहले घायल तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के विकल्प के रूप में श्रीलंका की टीम में लाया गया था।
इस वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के तीन खिलाड़ी अब तक चोटिल हो चुके हैं और उनकी जगह चमिका करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंता चमीरा को टीम में शामिल किया गया। इस टीम में अब तक तीन बदलाव किए जा चुके हैं। श्रीलंका की टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें 2 में उसे जीत मिली है जबकि 3 मैचों में हार मिली है। श्रीलंका की टीम के 2 जीत के साथ 4 अंक हैं और अंकतालिका में यह टीम इस वक्त पांचवें स्थान पर है। श्रीलंका का अगला मैच अफगानिस्तान के साथ सोमवार को होना है जो इस टीम का छठा मैच है।
