विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं और अब भी टीम में मजबूती से बने हुए हैं। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों की उम्र भी 35 के आसपास है। ऐसे में यह सवाल होना स्वाभाविक है कि वे कब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहेंगे।
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों 2023 क्रिकेट विश्व कप में खेलेंगे, जो भारत की मेजबानी में होगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वे इसके बाद कितने समय तक खेलना जारी रखेंगे। भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि प्रदर्शन से पता चलेगा कि वे और कितना लंबा खेलेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों की उम्र 34-35 साल है और नहीं पता कि अगले वर्ल्ड कप में क्या होगा।
मैं प्रदर्शन में विश्वास रखता हूं
सौरव गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ” मैं आखिरी बार और पहली बार पर ज्यादा विश्वास नहीं करता। मैं प्रदर्शन में विश्वास रखता हूं। मुझे लगता है कि वे 34-35 के हैं, लेकिन मैं नहीं जानता कि अगले विश्व कप में क्या होने वाला है। हर साल वर्ल्ड टूर्नामेंट होते हैं – टी20 क्रिकेट, 50 ओवर का क्रिकेट।”
रोहित और विराट को लेकर क्या बोले गांगुली
सौरव गांगुली ने आगे कहा, ” यह पहले की तरह नहीं है जब हमने खेलना शुरू किया था, चार साल में एक बार टूर्नामेंट होता था। फिर चैंपियंस ट्रॉफी आई। इसलिए सबकुछ प्रदर्शन पर निर्भर करता है और मुझे यकीन है कि कप्तान के तौर पर रोहित और विराट किसी व्यक्तिगत कारण नहीं बल्कि जीतकर इसे बड़ा बनाना चाहेंगे। मुझे लगता है कि यह बड़ी बात है।”
5 अक्टूबर से खेला जाएगा वर्ल्ड कप
बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल मंगलवार को जारी हो गया। 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। टीम इंडिया को पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। टीम इंडिया चाहेगी कि वह 10 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म करे और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करे।