रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया गजब का प्रदर्शन कर रही है और इस टीम ने अपने 8 लीग मैच लगातार जीतकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत की जीत में रोहित शर्मा की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी का भी बड़ा योगदान रहा है। रोहित शर्मा बेहतरीन कप्तानी कर रहे हैं और विरोधी टीम के खिलाफ बनाई उनकी रणनीति अब तक टीम के हित में दिखी है। भारतीय टीम को अब अपना आखिरी लीग मैच नीदलैंड्स के खिलाफ 12 नवंबर को खेलना है, लेकिन उस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
टीम इंडिया के कप्तान नहीं बनना चाहते थे रोहित शर्मा
सौरव गांगुली ने कोलकाता टीवी से बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा कप्तानी करना नहीं चाहते थे क्योंकि उन पर सभी फॉर्मेट में खेलने का बहुत दवाब था। हालांकि बात उस स्टेज तक आ गई थी जहां मैंने उनसे कहा था कि आपको कप्तानी के लिए हां कहना होगा या मैं आपके नाम की घोषणा करूंगा। उसके बाद उन्होंने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए हामी भरी और मुझे खुशी है कि उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी करने की बात को स्वीकार किया और अभी इस वर्ल्ड कप में वह फ्रंट से टीम को लीड कर रहे हैं और आप सभी नतीजे देख सकते हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली के द्वारा टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को तीनों प्रारूपों का कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को शानदार रिजल्ट मिल रहे हैं। हालांकि रोहित टेस्ट और वनडे में टीम की नियमित कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब हार्दिक पांड्या ज्यादातर मैचों में कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि पांड्या को अभी आधिकारिक तौर पर टी20 टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है। भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में पहली बार भारतीय धरती पर वनडे वर्ल्ड कप खेल रही और हिटमैन जरूर चाहेंगे कि उनकी टीम चैंपियन बने।