आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा के बाद अब हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि विश्व कप टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिलती है और किसे टीम से बाहर रखा जाता है। टीम की घोषणा से पहले कई खिलाड़ियों की दावेदारी सामने आ रही है। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए दावेदार बताया है।
चहल पर नजर रखना जरूरी- गांगुली
सौरव गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा है कि मुझे इस बात पर हैरानी होती है कि कैसे युजवेंद्र चहल आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट को खेलने से चूक जाते हैं, जबकि द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में वह टीम का हिस्सा रहते हैं, फिर चाहे वह टी20 की बात हो या फिर वनडे की। सौरव गांगुली ने कहा कि मेरे हिसाब से वर्ल्ड कप में एक रिस्ट स्पिनर को खिलाया जाना चाहिए और चहल पर नजर रखना जरूरी है।
2011 में खेले थे पीयूष चावला
सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा, “जब आप ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या दक्षिण अफ्रीका के खिलाप खेलेंगे तो एक रिस्ट स्पिनर भारतीय परिस्थितियों में प्रभाव डाल सकता है। 2011 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने पीयूष चावला को खिलाया था, जिन्होंने टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की थी।”
कैसे नजरअंदाज होते हैं चहल?
गांगुली ने आगे कहा कि रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव आईसीसी टूर्नामेंट में नजर आते हैं, लेकिन चहल कैसे इसे मिस कर जाते हैं? चहल को हम पूरे साल व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हुए देखते हैं, चाहे टी20 हो या फिर वनडे, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट से चहल नजरअंदाज हो जाते हैं। बता दें कि चहल वनडे और टी20 टीम में नियमित खिलाड़ी हैं, लेकिन वह अधिकतर मौकों पर आईसीसी टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।
आईपीएल में अच्छा खेले हैं चहल
हाल के कुछ सालों में युजवेंद्र चहल भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक रहे हैं। आईपीएल में भी उनका फॉर्म शानदार था। इसी के चलते चहल भी विश्व कप टीम की दावेदारी ठोकने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। कई पूर्व खिलाड़ी यह मांग कर चुके हैं कि उन्हें विश्व कप खिलाना चाहिए। गांगुली ने भी इस बात पर जोर दिया है कि चहल को रिस्ट स्पिनर के रूप में भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए।