आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 32वें मैच में न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी। ये दोनों टीमें सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार हैं। अंक तालिका में भी दक्षिण अफ्रीका दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। यह मुकाबला पूरी तरह रोमांचक होने की उम्मीद है। ऐसे में इस बड़े मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड इस प्रयास में है कि उसके चोटिल खिलाड़ी इस मैच में वापसी कर लें। न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में केन विलियमसन, मार्क चैपमैन और लॉकी फर्ग्युसन की इंजरी पर अपडेट दिया।
क्या कहा टॉम लैथम ने?
टॉम लैथम ने कहा है कि तीनों खिलाड़ियों की वापसी पर अंतिम फैसला मंगलवार (31 अक्टूबर) को ट्रेनिंग सेशन के बाद लिया जाएगा। लैथम ने कहा कि हम ऐसी उम्मीद कर रहे हैं कि विलियमन, चैपमैन और फर्ग्युसन की वापसी हो जाएगी। टॉम लैथम ने कहा, “लॉकी, केन और चैपमैन चोटिल हैं। उम्मीद है कि आज उनपर थोड़ा काम किया जाएगा और आंकलन होगा कि क्या यह तीनों खिलाड़ी खेलने लायक हैं। उसी के आधार पर हम आगे बढ़ेंगे।” लॉकी फर्ग्युसन की वापसी की संभावना ज्यादा हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दोबारा चोटिल हो गए थे केन
बता दें कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस विश्व कप में अभी तक 1 ही मुकाबला खेले हैं। उसी मैच में उनके हाथ पर गेंद लग गई थी, जिसके बाद उन्हें फिर से बाहर बैठना पड़ा। विलियमसन को यह चोट 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगी थी। इस मैच में विलियमसन ने 78 रन की पारी खेली थी। बाद में इंजरी की वजह से केन रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। बाद में जांच के अंदर पता चला था कि विलियमसन के अंगूठे में फ्रैक्चर है। विलियमसन यहीं से बाहर हो गए थे। बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीत गया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉकी हुए थे इंजर्ड
टूर्नामेंट के बीच में लॉकी फर्ग्युसन भी चोटिल हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में फर्ग्यूसन को सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था। इन तीन ओवर में ही उन्होंने 38 रन लुटा दिए थे। इन तीन ओवरों के दौरान ही लॉकी को चोट लगी थी। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि वह बाद में मैच के लिए उतर ही नहीं पाए। प्रैक्टिस सेशन के दौरान मार्क चैपमैन भी पिंडली में चोट लगा बैठे थे।