वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल का फिट होना बड़ी चुनौती बनी हुई है। मैक्सवेल अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते वक्त इंजर्ड हुए थे। इस बड़े मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मैक्सवेल की इंजरी पर अपडेट जारी किया है। कमिंस ने कहा है कि मैक्सवेल बिल्कुल ठीक हैं।

स्कैन के बाद मैक्सवेल की इंजरी पर आया अपडेट

मैक्सवेल की इंजरी पर अपडेट देते हुए पैट कमिंस ने कहा है, “ग्लेन मैक्सवेल बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें कल थोड़ा दर्द महसूस हुआ था, लेकिन हम यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि वह पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही मैदान पर उतरें, इसलिए उनका स्कैन कराया गया जिसमें वह पूरी तरह से फिट नजर आए हैं। वह पूरी तरह ठीक हैं।” कमिंस की कही हुई बातों से लग रहा है कि मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे।

प्लेइंग इलेवन पर क्या बोले कमिंस?

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस दौरान कल के मुकाबले को लेकर अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि हम अपनी प्लेइंग इलेवन मैच वाले दिन टॉस के समय ही घोषित करेंगे। कमिंस ने यह बात एक अतिरिक्त ऑलराउंडर या फिर अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाने के सवाल पर दिया। संभावना है कि ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट मार्नस लाबुशेन और मार्कस स्टोइनिस दोनों को खिला सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पिच विवाद पर तोड़ी चुप्पी

इस दौरान पैट कमिंस ने पिच विवाद को लेकर भी अपनी चुप्पी तोड़ी। इस विश्व कप में भारतीय पिचों को लेकर काफी सवाल खड़े हुए हैं। पाकिस्तानी टीम की ओर से इसकी शुरुआत की गई थी। साथ ही अब भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल से पहले वानखेड़े की पिच को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इसको लेकर कमिंस ने कहा है कि आईसीसी का एक अलग स्वतंत्र पिच क्यूरेटर है जो इसका प्रबंधन करता है। जहां तक बात है पिच की तो मुझे कोई समस्या नजर नहीं आई। हम भारतीय पिचों पर इतने मैच खेल चुके हैं।