Lungi Ngidi injured:आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। यह मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले अफ्रीकी टीम को एक बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए।

लुंगी एनगिडी मैच के दौरान चोटिल

अफगानिस्तान की पारी का छठा ओवर डालते हुए एनगिडी को बाएं पैर में एंकल इंजरी हुई, जिसके बाद उन्हें ग्राउंड छोड़ना पड़ा। एनगिडी को इस दौरान लड़खड़ाकर चलते हुए देखा गया। उनके मैदान से बाहर जाने के बाद एडन मार्करम ने उनका ओवर पूरा किया। मार्करम ने 3 गेंद डाली। लुंगी एनगिडी को भारत के खिलाफ मैच में भी यही समस्या हुई थी। उनकी चोट कितनी सीरियस है इस बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल होगा।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी दक्षिण अफ्रीका

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और वहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है। यह मैच 16 नवंबर को कोलकाता की ईडन गार्डन में खेला जाएगा। उससे पहले आखिरी लीग मैच में उसका सामना अफगानिस्तान से है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए।