वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है। एक तरफ जहां रोहित शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के जरिए टीम को तेज शुरुआत दिलाने में सफल हो रहे हैं तो वहीं विराट कोहली एंकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं और टीम के लिए रन बनाते हुए अन्य बल्लेबाजों को अपनी देखरेख में अच्छी पारी खेलने में मदद कर रहे हैं।

कोहली इस वक्त भारत ही नहीं इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं रोहित शर्मा भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने एक तरफ जहां 711 रन बनाए हैं तो रोहित शर्मा ने 550 रन बनाए हैं, लेकिन ज्यादा रन बनाने के बावजूद कोहली ने रोहित शर्मा के मुकाबले चौके और छक्को की मदद से उनसे कम रन बनाए हैं।

चौके व छक्कों की मदद से कोहली से ज्यादा रन रोहित ने बनाए

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 10 मैचों में कुल 711 रन बनाए हैं और उन्होंने इसमें से चौके और छक्कों की मदद से कुल 310 रन बनाए हैं जबकि एक, दो और तीन रन लेकर उन्होंने 401 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इन मैचों में 64 चौके और 9 छक्के लगाए हैं। विराट कोहली तीन शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। विराट कोहली ने अब तक 10 मैचों में 43.60 फीसदी रन बाउंड्रीज से जुटाए हैं।

रोहित शर्मा की बात करें तो भारतीय कप्तान ने अब तक खेल 10 मैचों में कुल 550 रन बनाए हैं। इन मैचों में हिटमैन के बल्ले से 62 चौके और 28 छक्के लगाए हैं और बाउंड्रीज के जरिए उन्होंने कुल 416 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने एक, दो और तीन रन की मदद से 134 रन बनाने में सफलता हासिल की है।

इससे साफ जाहिर होता है कि रोहित शर्मा ने अब तक किस आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और शुरुआती ओवर्स में वह किस हद तक बाउंड्रीज लगाने पर भरोसा कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने 10 मैचों में 75.63 फीसदी रन चौके और छक्कों के जरिए हासिल की है।

विश्व कप 2023 में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचरनशतकअर्धशतकचौकेछक्के
विराट कोहली10711356409
रोहित शर्मा10550136228
श्रेयस अय्यर10526233624
केएल राहुल10386113709
शुभमन गिल8350044112