भारतीय धरती पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक तो संतुष्ट करने वाला रहा है, लेकिन जैसे-जैसे यह इवेंट आगे बढ़ेगा मुश्किलें हर टीम के लिए बढ़ेगी जिसमें भारत भी शामिल है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार अपनी धरती पर वनडे वर्ल्ड कप खेल रही है और पिछले पांच मैचों में टीम इंडिया ने हर डिपार्टमेंट में अच्छा करके दिखाया है।

एक तरफ जहां गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो वहीं बल्लेबाज पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना काम कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त अलग रंग व लय में नजर आ रहे हैं और वह जिस आक्रामकता के साथ पारी की शुरुआत कर रहे हैं उससे बाकी के बल्लेबाजों का काम आसान हो जा रहा है।

रोहित शर्मा बनेंगे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके खेल को देखकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि वह इस वनडे वर्ल्ड कप 2023 मे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं। शेन ने कहा कि रोहित शर्मा अपने खेल में इस वक्त पीक पर हैं और उन्हें बल्लेबाजी करते देखना सुखद है। वह हर गेंदबाज पर हावी हो रहे हैं और वह जब चाहें गेंद को हिट करते हैं और गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के बारे में बात करें तो उन्होंने 5 मैच खेले हैं और इनकी 5 पारियों में 133.48 की औसत के साथ 311 रन बनाए हैं। वो अब तक एक शतक भी लगा चुके हैं और इन मैचों में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 131 रन रहा है। रोहित शर्मा रन बनाने के मामले में टॉप 5 बल्लेबाजों में अभी चौथे नंबर पर हैं (खबर लिखे जाने तक)। हालांकि उन्हें कई बल्लेबाजों से टक्कर मिल रही है जिसमें क्विंटन डिकॉक, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली जैसे बल्लेबाज शामिल हैं।