इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के छठे लीग मैच में रोहित शर्मा ने जिस मुश्किल हालात में भारत के लिए 87 रन की पारी खेली उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। वह रोहित ही थे जिन्होंने पूरी तरह से टीम को संभालने का काम किया और टीम का स्कोर उनकी पारी के दम पर 229 रन तक पहुंचा। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रन का योगदान दिया साथ ही केएल राहुल ने भी 39 रन की संघर्षशील पारी खेली, लेकिन हिटमैन का पारी को सभी क्रिेकेट दिग्गजों ने जमकर सराहा। इस मैच में खेली अपनी पारी दम पर रोहित शर्मा अब बतौर भारतीय कप्तान वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2019 में बतौर भारतीय कप्तान 66 रन की पारी खेली थी, लेकिन अब रोहित शर्मा ने 87 रन की पारी खेलकर उन्हें पीछे छोड़ दिया और उनके 4 साल पुराने रिकॉर्ड पर कब्जा भी कर लिया। रोहित से पहले विराट कोहली वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन अब हिटमैन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया और उनसे आगे निकल गए। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में अब तक किसी भी भारतीय कप्तान ने अब तक शतक नहीं लगाया है।
कोहली ने सचिन की बराबरी की तो रोहित ने युवराज सिंह को छोड़ा पीछे
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ छठे लीग मैच में 100 रन से जीत मिली और विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की 307वीं जीत का हिस्सा बने। इससे पहले सचिन तेंदुलकर भारत की 307वीं जीत का हिस्सा रह चुके थे। वहीं रोहित शर्मा भारत की 288वीं जीत का हिस्सा बने और उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया जो भारत के 227 मैचों की जीता हिस्सा रह चुके थे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा जीते हुए मैचों का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली और सचिन संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं जबकि रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर पहुंच गए।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की सर्वाधिक जीत का हिस्सा
307 – विराट कोहली
307 – सचिन तेंदुलकर
295 – एमएस धोनी
288 – रोहित शर्मा
227 – युवराज सिंह
216 – राहुल द्रविड़