टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन वर्ल्ड कप टीम में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर चुके हैं। अश्विन के विश्व कप टीम में आने को लेकर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की राय बंटी हुई है। सेलेक्टर्स के इस फैसले से कोई सहमत है तो कोई असहमत। इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज संदीप पाटिल ने अश्विन के सेलेक्शन को सही बताया है। संदीप पाटिल ने अश्विन को दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर करार दिया है।

अश्विन का होना भारत के लिए वरदान साबित होगा- पाटिल

संदीप पाटिल ने कहा है कि अश्विन का वर्ल्ड कप टीम में आना बिल्कुल भी हैरानी वाली बात नहीं थी। संदीप पाटिल ने कहा कि अक्षर पटेल के बाहर होने का मुझे दुख है, लेकिन अश्विन अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हैं और मुझे ऐसा लगता है कि वर्ल्ड कप में उनका टीम में होना भारत के लिए एक वरदान साबित हो सकता है। आपको बता दें कि आर अश्विन को अक्षर पटेल की जगह ही वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें विश्व कप टीम से बाहर होना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में चुने गए थे अश्विन

बता दें कि आर अश्विन ने हाल ही में समाप्त हुई ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में व्हाइट बॉल क्रिकेट के अंदर वापसी की थी। अश्विन को 2015 के बाद वनडे टीम में चुना गया था। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दो मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 3 विकेट चटकाए थे। उनके इसी प्रदर्शन के बाद लगने लगा था कि वह विश्व कप टीम में आ जाएंगे। वर्ल्ड कप टीम में अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन के अलावा वॉशिंगटन सुंदर की दावेदारी भी थी, लेकिन अश्विन इस रेस में आगे निकल गए।