भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच और ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ मिली हार के बाद इस टीम पर निशाना साधा। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को रविवार को लखनऊ में खेले गए मैच में 100 रन से हराया था। इस मैच में इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गई थी और 129 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन कहलाने का अधिकार नहीं

इस मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा कि भारत के खिलाफ इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम को निराश होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि इंग्लैंड की टीम इस वर्ल्ड कप के कई मैचों में 50 ओवर तक बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं हो पाई। इंग्लैंड अब तक 6 में से 5 मैच गंवा चुकी है और उसे सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है।

रवि शास्त्री ने कहा कि इंग्लैंड की टीम को सदमे में आ जाना चाहिए क्योंकि जब वह पहले मैच में हारे थे तब 17 ओवर बाकी थे। इस मैच में कीवी टीम ने उन्हें हराया था जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह 20 ओवर में ऑलआउट हो गए थे और खेल जल्दी खत्म हो गया था। फिर वह श्रीलंका के खिलाफ 30 ओवर में आउट हो गए थे और प्रोटियाज ने 25 ओवर में मैच खत्म करते हुए जीत हासिल की थी। वहीं भारत के खिलाफ उन्होंने 32 ओवर में 8 विकेट गंवा दिए थे।

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि आप अपने आप को वर्ल्ड चैंपियन कहते हैं और अगर आप अपने इस प्रदर्शन से दुखी नहीं होंगे तो कौन होगा। अगर कोई पूछता है कि भारत और इंग्लैंड में क्या अंतर है तो यह 8 टीमों का अंतर है। शास्त्री ने यह बात इसलिए कही क्योंकि भारत 12 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है जबकि इंग्लैंड 2 अंक के साथ दसवें नंबर पर है। उन्होंने कहा कि यहां से इंग्लैंड को गौरव के लिए खेलना होगा। वो अंक तालिका में सबसे नीचे हैं और 2025 में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी के लिए सिर्फ टॉप 8 टीमें ही क्वालिफाई कर सकती हैं। कप्तान कीजिए कि अगर इंग्लैंड जैसी टीम लास्ट दो में रही तो वही इस आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी जो बड़ा झटका होगा।