अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में सोमवार को श्रीलंका को मात देकर एक बार फिर उलटफेर किया। अफगानिस्तान ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से मात दी। श्रीलंका की हार का पाकिस्तान को भी नुकसान हुआ है। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने अंकतालिका में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है।
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा
अफगानिस्तान ने श्रीलंका से पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड को मात दी थी। उसके छह मैचों में छह अंक है। वह अब पांचवें स्थान पर है। उसने श्रीलंका को पछाड़ कर ये स्थान हासिल किया है। इस कारण श्रीलंका छठे और पाकिस्तान अब सातवें नंबर पर पहुंच गया है। छह मैचों में 12 अंक के साथ भारत अब भी टेबल टॉपर बना हुआ है। इसके बाद 10 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे, 8 अंकों के साथ न्यूजीलैंड तीसरे और इतने ही अंकों के साथ ऑस्ट्रेलया चौथे स्थान पर है।
अजमातुल्लाह ने खेली शानदार पारी
श्रीलंका के 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने अजमतुल्लाह ओमरजई की 63 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 73 रन की पारी के अलावा कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (74 गेंद में नाबाद 58, दो चौके, एक छक्का) के साथ उनकी चौथे विकेट की 111 रन की अटूट साझेदारी से 45.2 ओवर में तीन विकेट पर 242 रन बनाकर जीत दर्ज की।
फजलहक फारुकी की कमाल की गेंदबाजी
श्रीलंका की टीम इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फारूकी (34 रन देकर चार विकेट) और स्पिनर मुजीब उर रहमान (38 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 49.3 ओवर में 241 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। कप्तान कुसाल मेंडिस ने 39 जबकि सदीरा समरविक्रम ने 36 रन की पारी खेली। निचले क्रम में महीश तीक्षणा ने 29 जबकि अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने 23 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।