वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीन शर्मनाक हार झेलने के बाद पाकिस्तानी टीम इन दिनों जबरदस्त आलोचनाओं का सामना कर रही है। पाकिस्तान में आवाम के साथ-साथ कई पूर्व खिलाड़ियों ने बाबर आजम की टीम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान से मिली हार ने पाकिस्तानियों को गहरी चोट पहुंचाई है। हालांकि इस निराशा भरे समय में पाकिस्तान टीम के पास अभी भी वापसी का मौका है और सेमीफाइनल की राह खुली है।

अपने बलबूते पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना मुश्किल

लगातार तीन हार झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम अपने बलबूते सेमीफाइनल में तो मुश्किल ही जगह बना पाएगी। ऐसे में उसे अन्य टीमों की हार-जीत और नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा। पाकिस्तान टीम अभी पांच मैचों में 4 अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। अगर पाकिस्तान अपने सभी मैच जीतती है तो उसके 12 अंक होंगे। ऐसे में उसे नेट रन रेट के भरोसे रहना होगा और अन्य टीमों की हार जीत की दुआ करनी होगी।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका बनेंगी पाकिस्तान के लिए चुनौती

अंक तालिका में अभी न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है। अगर न्यूजीलैंड अपने बाकि बचे 4 मैचों में से 2 में हारती है और पाकिस्तान सभी मैच जीत जाती है तो मामला नेट रन रेट पर निर्भर करेगा। पाकिस्तान के लिए दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया राह में रोड़े डालने का काम कर सकती हैं। वर्तमान स्थिति के हिसाब से पाकिस्तान अभी टॉप 4 में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ रेस में है। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने बाकि बचे मैचों में से केवल एक हारती है तो समीकरण नेट रन रेट पर आ जाएगा। फिर पाकिस्तान को महत्वपूर्ण अंतर से मैच जीतने होंगे।

ये समीकरण पाकिस्तान को पहुंचाएंगे सेमीफाइनल में

इन सभी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के लिए सबसे अहम यही है कि उसे आने वाले मैचों में हार से बचना होगा और बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।

पाकिस्तान के लिए आगामी सभी मुकाबले जीतने जरूरी हैं।

पाकिस्तान को अपने से ऊपर की टीमों से हार की भी उम्मीद रखनी होगी और नेट रन रेट पर ध्यान बनाए रखना होगा।

क्वालिफिकेशन के लिए पाकिस्तान की राह में सभी मैच जीतना, उनसे ऊपर के परिणामों पर भरोसा करना और नेट रन रेट की बारीकी से निगरानी करना शामिल है।