वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतना जरूरी है। बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम हाई स्कोर के लिए जाना जाता है। पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां मैच खेली थी। उस मैच में 672 रन बने थे। पाकिस्तान को उस मैच में 62 रन से हार का सामना करना पड़ा था। कारण था ऑस्ट्रेलिया का 367 रन का स्कोर।

पिच कितनी भी बल्लेबाजी के लिए मुफीद हो वनडे क्रिकेट में 300 से ऊपर स्कोर चेज करना काफी मुश्किल होता है। ऐसा हर मैच में नहीं होता। न्यूजीलैंड की टीम ने तो 400 का स्कोर खड़ा किया है। बाबर आजम को गेंदबाजी चुनते वक्त यह चीज ध्यान में रखनी चाहिए थी। 20 अक्टूबर को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर और और मिचेल मार्श ने शतक जड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया ने 367 रन बनाए थे

डेविड वॉर्नर ने 163 और मिचेल मार्श ने 121 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 367 रन बना लिए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रन का स्कोर बनाई थी, लेकिन 46 ओवर के अंदर ऑल आउट हो गई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दबाव वाले मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला करना चाहेगी।

न्यूजीलैंड ने 401 रन बना दिए

बाबर आजम ने गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित होने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रचिन रविंद्र के 108 और केन विलियमसन की 95 रन की पारी की मदद से कीवी टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन बना दिए। रचिन और विलियमसन के बाद जो भी बल्लेबाज आया उसने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाजा पाकिस्तान गेंदबाजों के आंकड़े से लगा सकते हैं।

पाकिस्तानी गेंदबाजों को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कूटा

मोहम्मद वसीम जूनियर ने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट लिए। इफ्तिखार अहमद ने 8 ओवर में 55 रन देकर 1 विकेट लिया। हसन अली ने 10 ओवर में 82 रन देकर 1 विकेट लिया। हारिस रऊफ ने 10 ओवर में 85 रन देकर 1 विकेट लिया। शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 90 रन दिए। कोई विकेट नहीं मिला।

हारिस रऊफ की बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हुई थी कुटाई

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी पाकिस्तानी गेंदबाजी ऐसी ही रही थी। सबसे ज्यादा कुटाई हारिस रऊफ की हुई थी। हारिस के लिए वर्ल्ड कप खास नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 8 ओवर में 83 रन दिए थे। शाहीन ने अच्छी गेंदबाजी की थी। 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उसामा मीर ने 9 ओवर में 82 रन देकर 1 विकेट लिया था।