न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने छह महिने बाद न्यूजीलैंड – बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को खेले गए मैच के दौरान मैदान पर उतरे थे और वह फिर चोटिल हो गए। उनके बाएं अंगूठे में चोट लगी और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। वह शनिवार को इसका स्कैन कराएंगे। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भी चोटिल हे गए हैं। मैच के दौरान शाकिब के बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई। उन्हें स्कैन के लिए शुक्रवार को ही ले जाया गया।

न्यूजीलैंड की टीम उम्मीद कर रही होगी कि केन विलियमसन की चोट गंभीर न हो। कीवी कप्तान वापसी के बाद शानदार फॉर्म में दिखे। रिटायर हर्ट होने से पहले उन्होंने 78 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। टीम विजय रथ पर सवार है और जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। वह अंक तालिका में शीर्ष पर है। बांग्लादेश की टीम भी उम्मीद कर रही होगी कि शाकिब की चोट गंभीर न हो।

बल्लेबाजी के दौरान शाकिब को चोट लगी

बांग्लादेश ने अपने तीन मुकाबलों में से दो गंवाए हैं और उसे उम्मीद है कि 19 अक्टूबर को भारत के खिलाफ पुणे में 5 दिन बाद होने वाले अगले मुकाबले से पहले शाकिब पूरी तरह फिट हो जाएंगे। शाकिब ने बांग्लादेश के 9 विकेट पर 245 रन में 51 गेंदों में 40 रन बनाए। बल्लेबाजी के दौरान उन्हें लग गई। उन्होंने अपनी पारी समाप्त की और फिर मैदान छोड़ने से पहले न्यूजीलैंड पारी की 37वें तक अपने सभी दस ओवर फेंके।

बांग्लादेश की पारी के 29वें ओवर में शाकिब चोटिल हुए

शाकिब की अनुपस्थिति में बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने कहा कि शाकिब अपने बाएं क्वाड का स्कैन कराने के लिए चले गए हैं। बांग्लादेश की पारी के 29वें ओवर में एक रन पूरा करते समय शाकिब को चोट लग गई। वह उस समय 45 गेंदों में 24 रन पर थे और लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट होने से पहले 51 गेंदों में 40 रन बनाए।