भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के आगाज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे। सोमवार को न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने इस बात की पुष्टि कर दी।
11 सितंबर को घोषित होगी टीम
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने एक बयान जारी कर कहा, “केन विलियमसन ने रिहैब की प्रक्रिया के दौरान कमाल का डेडिकेशन दिखाया है और हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि वह विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे।” जानकारी के मुताबिक, न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम का ऐलान 11 सितंबर को किया जाएगा। विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की जाएगी।
इंग्लैंड दौरे पर न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं विलियमसन
बता दें कि केन विलियमसन आईपीएल में चोटिल हुए थे, जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई और फिलहाल वह रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हालांकि केन विलियमसन न्यूजीलैंड की उस टीम का हिस्सा हैं जो व्हाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई है। केन विलियमसन की रिकवरी अभी चल रही है, लेकिन वह विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा रहेंगे।
विलियमसन को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दिया भरपूर समय
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा था कि विलियमसन की वापसी पर बहुत जल्द फैसला हो जाएगा। उन्होंने बताया था कि हमने विलियमसन को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है और अब ऐसा प्रतीत होता है कि वह टीम का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्सुक हैं। विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा 11 सितंबर को कर दी जाएगी।