भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने भी टीम की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से पहले ही यह बता दिया गया था कि टीम की घोषणा 11 सितंबर को की जाएगी। बोर्ड ने केन विलियमसन की वजह से टीम घोषित करने में काफी समय लिया और फाइनल उनकी टीम में वापसी हो गई। न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन की कप्तानी में ही विश्व कप खेलने भारत आएगी।
ट्रेंट बोल्ट को भी विश्व कप टीम में मिली जगह
न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी जगह मिली है, जिन्होंने अपने 100वें वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए। वहीं इस टीम के उपकप्तान टॉम लेथम रहेंगे। टॉम लेथम अभी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में टीम के कप्तान हैं। केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में लेथम ही कप्तानी संभाल रहे थे। इसके अलावा भारतीय मूल के ऑलराउंडर रचिन रविंद्रा को भी इस टीम में जगह मिली है। ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर स्पिनर हैं।
6 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे वर्ल्ड कप
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की इस टीम में 2011 वर्ल्ड कप टीम के दो खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें केन विलियमसन और टिम साऊदी हैं। यह दोनों ही न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। वहीं 6 खिलाड़ी पहली बार विश्व कप खेलेंगे। मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स पहली बार वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने हैं। हालांकि यह सभी टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
वर्ल्ड कप टीम में दो यंग प्लेयर पहली बार चुने गए
वहीं ऑलराउंडर रचिन रवींद्र और बल्लेबाज विल यंग को पहली बार सीनियर व्हाइट बॉल वर्ल्ड कप टीम में चुना गया है। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और टॉम लैथम यह तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपना तीसरा वनडे विश्व कप खेलेंगे। लॉकी फर्ग्यूसन, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी 2019 वर्ल्ड कप के हीरो थे। इन चारों ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने टीम की घोषणा के वक्त कहा कि यह एक रोमांचक टीम है और हर खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत योगदान देगा फिर चाहे किसी का चौथा विश्व कप हो या फिर पहला।
विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी टॉम लैथम (उपकप्तान,विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग