नीदरलैंड्स ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। इस बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जाएगा जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। नीदरलैंड्स ने 12 साल के बाद वनडे वर्ल्ड कप के लिए इस बार क्वालीफाई किया और इस टीम ने अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2011 में खेला था जिसे भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया गया था।
नीदरलैंड्स ने किया वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान
नीदरलैंड्स ने जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उसमें अनुभवी खिलाड़ी रूलोफ वैन डेर मेरवे और कॉलिन एकरमैन की वापसी हुई है। इस साल की शुरुआत में वह इस टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए दोनों को अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारत में आयोजन होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए उन्हें टीम में चयनित किया गया। टीम की कप्तानी स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों में रहेगी। भारतीय मूल के खिलाड़ी 20 साल के खिलाड़ी विक्रमजीत सिंह भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड की 15 सदस्यीय टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।
चार बार वर्ल्ड कप खेल चुकी है यह टीम
वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में हुई थी, लेकिन इस टीम ने पहली बार साल 1996 में इस इवेंट के लिए क्वालिफाई करने में सफलता हासिल की थी। इसके बाद इस टीम ने 2003, 2007, 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था, लेकिन फिर 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप के लिए यह टीम क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। नीदरलैंड्स ने अब तक जितने भी वर्ल्ड कप में खेले कभी भी ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाई। इस टीम ने वर्ल्ड कप में कुल 20 मैच खेले हैं जिसमें 2 में उसे जीत मिली है जबकि 18 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।