वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने उतरे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। शमी ने इस मैच में 10 ओवर के अंदर 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या हार्दिक पंड्या की वापसी के बाद शमी की टीम में जगह बरकरार रहेगी? या उन्हें फिर से बाहर बिठा दिया जाएगा। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इसका बेबाकी भरे अंदाज में जवाब दिया है।
शमी की जगह पर आकाश चोपड़ा ने दिया बयान
जिओ सिनेमा पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि शमी को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए। यह एक हैरान करने वाली स्थिति थी कि जब हार्दिक पंड्या घायल हुए तो शार्दुल को बाहर कर शमी को खिलाया गया। आकाश चोपड़ा ने कहा कि शमी का यह पहला मैच था, जहां उन्होंने 5 विकेट चटकाए। इसके बाद तो उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का सवाल ही नहीं है।
शमी ने नहीं बनने दिए न्यूजीलैंड के 300- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने कहा कि शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वही किया जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ मोहाली में किया था। शमी के मोहाली और धर्मशाला के आंकड़े काफी समान हैं। उनका बॉलिंग पर कंट्रोल शानदार है और कलाई की स्थिति भी बहुत अच्छी है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि शमी की वजह से ही न्यूजीलैंड की टीम 300 तक नहीं पहुंच सकी, उन्होंने जो प्रयास किया वह सराहनीय है।