वनडे वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को लखनऊ में जो मैच खेला गया उसे क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। भारत इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ 229 रन के स्कोर पर आउट हो गया, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी गेंदबाजी के दम पर इंग्लिश टीम को सिर्फ 129 रन पर ही समेट दिया और 100 रन से मैच जीत लिया। भारतीय टीम की जीत के हीरो इस मैच में रोहित शर्मा, मो. शमी और जसप्रीत बुमराह रहे, लेकिन मो. शमी ने जो स्पैल फेंका वह दर्शनीय था। सच तो यह था कि लखनऊ में शमी का दिन था और वह इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए भयानक सपना साबित हुए।

शमी ने तोड़ा अजित अगरकर का रिकॉर्ड

मो. शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी की और उन्होंने 7 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने दो ओवर मेडन भी फेंके। शमी ने इस मैच में जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोइन अली और आदिल राशिद को आउट किया था। इस मैच में भारत को जीत दिलाने में बड़े अहम रहे थे और 4 विकेट लिए। इन चार विकेट के दम पर उन्होंने अजित अगरकर को पीछे छोड़ दिया। वनडे में यह 13वां मौका था जब शमी ने किसी वनडे मैच में 4 विकेट लेने का कमाल किया जबकि अजित अगरकर ने ऐसा 12 बार किया था। अब वनडे में शमी भारत के लिए सबसे ज्यादा फोर विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए और इतिहास रच दिया।

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

13 – मोहम्मद शमी<br>12 – अजित अगरकर
10- अनिल कुंबले
10- जवागल श्रीनाथ

5 विकेट लेते ही जहीर और कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे शमी

मो. शमी ने भारत के लिए अब तक वर्ल्ड कप में 13 मैच खेले हैं और इसमें उनके नाम पर 40 विकेट दर्ज है और वह वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जहीर खान और अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 44 विकेट लिए थे और दोनों संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। मो. शमी जैसे ही इस वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेंगे वह इन दोनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।