भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया और फाइनल में पहुंच गई। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच में भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के निशाने पर एक नहीं दो नहीं तीन नहीं 5 गेंदबाजों का रिकॉर्ड निशाने पर होगा। इस वर्ल्ड कप के शुरुआती 4 मैचों में बेंच पर बैठने वाले शमी को जैसे ही मौका मिला उन्होंने गजब की गेंदबाजी कर डाली और 6 मैचों में वह इस वर्ल्ड कप में कुल 23 विकेट ले चुके हैं। अब उनके पास शानदार मौका है कि वह वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

शमी के पास 5 गेंदबाजों को पीछे छोड़ने का मौका

मो. शमी ने सेमीफाइन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लिए थे और वह भारत की तरफ से वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने जहीर खान को पीछे छोड़ा जिन्होंने इससे पहले भारत के लिए वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा 21 विकेट साल 2011 में लिए थे। वहीं ओवरऑल बात करें तो शमी वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चमिंडा वास, मुरलीधरन, शॉन टैट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए। इन तीनों ने भी वर्ल्ड कप के एक सीजन में 23-23 विकेट लिए थे।

अब फाइनल मुकाबले में शमी जैसे ही दो विकेट लेंगे वह चमिंडा वास, मुरलीधरन और शॉन टैट को पीछे छोड़ देंगे तो वहीं अगर वह 4 विकेट लेते हैं तो ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ देंगे जिन्होंने साल 2007 वर्ल्ड कप में कुल 26 विकेट लिए थे। इसके अलावा अगर शमी फाइनल में 5 विकेट ले लेते हैं तो वह मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ देंगे जिन्होंने साल 2019 में कुल 17 विकेट लिए थे। शमी के नाम पर भी अभी 23 विकेट हैं और 5 विकेट लेने के साथ ही वह वनडे वर्ल्ड कप का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वैसे शमी जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं उससे तो यही लगता है कि वह ऐसा कर भी सकते हैं।

एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक विकेट

27 – मिचेल स्टार्क (2019)
26 – ग्लेन मैक्ग्रा (2007)
23 – चामिंडा वास (2003)
23 – मुथैया मुरलीधरन (2007)
23 – शॉन टैट (2007)
23 – मोहम्मद शमी (2023)

शमी का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मो. शमी ने अब तक घातक प्रदर्शन किया है और वह विरोधी बल्लेबाजों का विकेट लेने में खूब सफल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए इस सीजन में 6 मैच खेले हैं और कुल 23 विकेट लिए हैं जिसमें उन्होंने तीन बार फाइफर यानी एक मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है जबकि एक बार एक मैच में 4 विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम की है। शमी का इस वर्ल्ड कप में बेस्ट प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट रहा है जो उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था।