वर्ल्ड कप 2023 से पहले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इंडियन क्रिकेट टीम के फैंस से खास अपील की है। उन्होंने रविवार को ट्वीट करके फैंस से एकता दिखाने और पसंदीदा खिलाड़ी के कारण बंटने न जाने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ल्ड कप घर में होना है और खिलाड़ियों को समर्थन की जरूरत है। बता दें कि टीम इंडिया पिछले 10 साल से कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीती है।

ऐसे में मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के फैंस से यह अपील की। मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करके कहा, ” क्रिकेट प्रशंसकों से छोटा सा अनुरोध: भारतीय टीम को नजरअंदाज न करें। एकता दिखाएं, खिलाड़ियों की अपनी व्यक्तिगत पसंद से न बंटे। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़, बुमराह जैसे सितारों के बिना भी बड़े टूर्नामेंट खेले हैं। विश्व कप घर पर होना है, लड़कों को आपके समर्थन की जरूरत है।”

टीम इंडिया सूखा खत्म करना चाहेगी

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया इस सूखे को खत्म करना चाहेगी। इस साल जून में टीम ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारकर मौका गंवा चुकी है। इससे पहले टीम इंडिया पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर हुई थी। 2021 में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। तब विराट कोहली कप्तान थे और रवि शास्त्री कोच। इसके बाद रोहित शर्मा को टीम की कमान मिली। राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने।

टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान

टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी चोटिल हैं। ऋषभ पंत कार दुर्घटना का शिकार होने के कारण मैदान से दूर हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह पिछले 1 साल से चोट से जूझ रहे थे। वह फिट हो गए हैं और मैदान पर वापसी को तैयार हैं। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वह खेलते दिखेंगे। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है। 30 अगस्त से यह टूर्नामेंट होगा। टीम इसमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।