वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ है। यह मैच 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। शमी इस कीर्तिमान को स्थापित करने से बस 5 विकेट दूर हैं। दरअसल, मोहम्मद शमी विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। अभी यह रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम है।

शमी के नाम दर्ज हो सकती है यह उपलब्धि

जहीर खान ने विश्व कप की 23 पारियों में 20.22 की औसत से 44 विकेट लिए हैं। जहीर के बाद जवागल श्रीनाथ भी 44 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि उन्होंने 34 मैचों में इतने विकेट लिए हैं। मोहम्मद शमी तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने विश्व कप 13 पारियों में 40 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 4 विकेट लेकर अपनी विकेटों की संख्या 40 की थी। अब अगर श्रीलंका के खिलाफ शमी 5 विकेट ले लेते हैं तो जहीर से आगे निकल जाएंगे और अगर 4 विकेट लेते हैं तो बराबरी कर लेंगे।

लगातार तीसरा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं शमी

मोहम्मद शमी पहली बार 2015 विश्व कप में भारत के लिए खेले थे। इसके बाद 2019 में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा थे और अब 2023 वर्ल्ड कप में भी वह टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें शुरुआत से खेलने का मौका नहीं मिला था। हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद उनकी टीम में जगह बनी और शमी ने कहर ढहा दिया। शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरे थे। उन्होंने उस मैच में ही 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट चटकाए। अब अगर बाकि बचे मैचों में उन्हें मौका मिलता है तो शमी बहुत जल्द जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ देंगे।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट की बात जब आती है तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम सबसे उपर आता है। मैक्ग्रा के नाम विश्व कप की 39 पारियों में 71 विकेट दर्ज हैं। कोई गेंदबाज उनके रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर बराबरी की भी नहीं सोच सकता। वहां तक पहुंचना वाकई बहुत मुश्किल है। इस सूची में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। उनके नाम 39 पारियों में 68 विकेट दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क 56 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। लसिथ मलिंगा के भी 56 विकेट हैं।