वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी बाबर आजम की बल्लेबाजी है। एशिया कप में ग्रुप स्टेज के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ बाबर ने 151 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से उनका बल्ला खामोश है। पिछली 5 पारियों में वह एक बार भी 30 रन से ज्यादा की पारी नहीं खेल पाए। 29 उनका सर्वोच्च स्कोर है। ऐसे में भारत के खिलाफ मैच में बाबर पर दबाव होगा।
एशिया कप में नेपाल के खिलाफ मैच के बाद भारत-पाकिस्तान लीग मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। बारिश से मैच धुल गया था। सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 17 रन बनाए। भारत के खिलाफ 10 रन बनाए। श्रीलंका के खिलाफ 29 रन बनाए। वर्ल्ड कप में भी उनकी बल्लेबाजी की हालत ऐसी ही रही। नीदरलैंड्स के खिलाफ 5 और श्रीलंका के खिलाफ 10 रन बनाए।
भारत के खिलाफ नहीं चलता बाबर आजम का बल्ला
भारत के खिलाफ वनडे में बाबर आजम का रिकॉर्ड काफी खराब है। वह अभी तक एक अर्धशतक तक नहीं जड़ सके हैं। 7 मैचों की 6 पारियों में 28 के औसत से 168 रन बनाए हैं। 48 उनका सर्वोच्च स्कोर है। भारत के खिलाफ 3 पारियों में उन्होंने 46,47 और 48 रन बनाए हैं। 2 पारी में वह 8 और 9 रन बनाकर आउट हुए। एक में उन्होंने 10 रन बनाए हैं।
भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबले की लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें
बाबर आजम का 2023 में प्रदर्शन
बाबर आजम ने 2023 में कुल 18 वनडे खेले हैं। इस दौरान 17 पारियों में 44.70 के औसत और 83.97 के स्ट्राइक रेट से 760 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं। वह डक पर भी आउट हुए हैं। वनडे करियर की बात करें तो 110 मैच की 107 पारी में उन्होंने 57.09 के औसत से 5424 रन बनाए हैं। 19 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं।