वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 5 मुकाबलों के अंदर 6 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ किए अपने प्रदर्शन से खुश हैं। रविवार को मैच के बाद सिराज ने कहा कि पिछले 3-4 मैच से मैं लय में नहीं था, लेकिन अब मुझे खुशी है कि मैंने अपनी पुरानी लय हासिल कर ली है। बता दें कि सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 10 ओवर के अंदर 45 रन देकर सिर्फ 1 विकेट चटकाया।

पिच से मदद नहीं मिल रही थी- सिराज

मोहम्मद सिराज ने मैच के बाद कहा, “तीन-चार मैच से मैं लय हासिल नहीं कर पा रहा था। लय हासिल करने का प्रयास कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था। आज फाइनली मुझे अपनी पुरानी लय मिल गई मैं जिस लेंथ पर गेंदबाजी करना चाह रहा था उस पर लगातार गेंद डाल पा रहा था। काफी खुश हूं क्योंकि इस विकेट पर काफी स्विंग नहीं मिली, सीम वाली विकेट थी और सही लेंथ से मैंने विकेट हासिल किया।’’

रन चेज करते हुए दबाव में नहीं थी टीम- सिराज

मोहम्मद सिराज ने इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ रन चेज के दौरान ड्रेसिंग रूम के माहौल का भी जिक्र किया। सिराज ने कहा कि 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारी टीम बिल्कुल भी दबाव में नहीं थी। सिराज ने कहा, “कोई तनाव नहीं था, ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा था और सभी एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं। आपको यह सफलता के रूप में दिख भी रहा है। तनाव लेने की कोई जरूरत नहीं थी, सब अच्छा चल रहा था।’’

यह कोई दो मैच की सीरीज नहीं, बल्कि वर्ल्ड कप है- सिराज

मोहम्मद सिराज ने अभी तक टूर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। सिराज ने कहा कि अभी तक हमारे लिए यह टूर्नामेंट बहुत अच्छा जा रहा है, हमने इसकी तैयारी बहुत समय पहले ही कर दी थी। सिराज ने कहा कि यह कोई तीन मैच की सीरीज नहीं है बल्कि वर्ल्ड कप है जो 4 साल में एक बार आता है। इस टूर्नामेंट पर हर किसी का ध्यान है, इसलिए इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का आपस में जुड़े रहना बहुत जरूरी है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय टीम लगातार पांच जीत के बाद सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार बन गई है।