वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टीम के दो सीनियर खिलाड़ी केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। शनिवार को मैच से एक दिन पहले टॉम लैथम ने मीडिया को बताया कि केन विलियमसन इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जबकि सीनियर गेंदबाज टिम साउदी सेलेक्शन के लिए फिट हैं।
टिम साउदी सेलेक्शन के लिए होंगे उपलब्ध- लैथम
प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉम लैथम ने कहा, “केन जाहिर तौर पर अब भी अपने अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं। अभी उन्हें फिट होने में समय लगेगा। उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट के आखिरी फेज तक उपलब्ध होंगे। जहां तक टिम साउदी का संबंध है, वह चयन के लिए पूरी उपलब्ध हैं।” टॉम लैथम ने इस दौरान टिम साउदी के प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की तो पुष्टि नहीं की, लेकिन उनकी बातों से यह संकेत जरूर मिले कि साउदी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
ओस की मैच में रहेगी अहम भूमिका- लैथम
टॉम लैथम ने इस दौरान धर्मशाला में ओस को लेकर थोड़ी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मैच दौरान ओस की भूमिका काफी अहम होगी और उनकी टीम इसने निपटने के लिए अपना बेस्ट देगी। लैथम ने कहा, ‘‘हां, मुझे लगता है कि धर्मशाला में ओस की बड़ी भूमिका रहेगी। हम कल शाम पांच बजे आए थे और यहां ओस पड़ने लगी थी। हमें देखना होगा कि मैच में आगे बढ़ते हुए हमारे लिए सबसे अच्छा तरीका क्या होगा, चाहे वह पहले बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी।’’
धर्मशाला में देखने को मिलेगा शानदार मुकाबला- लैथम
टॉम लैथम ने इस दौरान भारत को मजबूत विरोधी बताते हुए कहा कि हमने पिछले कई सालों से देखा है कि भारत बेशक विश्व कप में काफी मजबूत टीम साबित होती है, लेकिन मैं इतना जानता हूं कि हमारे खिलाड़ी भी अच्छे फॉर्म में हैं, इसलिए कल एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। लैथम ने कहा कि कल का मैच काफी अलग हो सकता है। कल के मैच को लेकर दोनों टीमें काफी एक्साइटेड हैं।