वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से है। पुणे के एमसीसी ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की बल्लेबाजी का आगाज बेहतरीन तरीके से हुआ। पहले विकेट के लिए तंजीद हसन और लिटन दास के बीच 93 रन की साझेदारी हुई। हालांकि यह साझेदारी तंजीद के विकेट के साथ ही टूट गई, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के पास इस साझेदारी को तोड़ने का पहले ही मौका आया था जो टीम ने गंवा दिया।

बुमराह के ओवर में आउट थे तंजीद

तंजीद हसन पारी के पांचवें ओवर में ही आउट हो गए थे, लेकिन किसी भारतीय खिलाड़ी ने ना तो अपील की और ना ही डीआरएस का इस्तेमाल किया गया। दरअसल, बांग्लादेश की पारी का पांचवां ओवर जसप्रीत बुमराह डालने आए थे। बुमराह के ओवर की पहली ही गेंद पर तंजीद ने सिंगल चुराया था। यही वह गेंद थी जिस पर तंजीद आउट थे, लेकिन किसी ने अपील नहीं की।

9 रन पर ही खत्म हो जाती तंजीद की पारी

जसप्रीत बुमराह के इस ओवर की पहली ही गेंद जो तंजीद के पैड पर लगी थी और बाद में बैट पर, लेकिन सभी को यह लगा कि यह गेंद पहले बैट पर लगी है, इसीलिए किसी ने ना तो अपील की और ना ही डीआरएस का इस्तेमाल किया। यह गेंद पूरी हो जाने के बाद जब टीवी पर रिप्ले आया तो दिखा कि तीनों सिग्नल रेड थे और तंजीद हसन आउट थे। अगर भारतीय खिलाड़ी अपील कर देते तो तंजीद की पारी 9 रन पर ही समाप्त हो जाती। बाद में उन्होंने 51 रन ठोक दिए।

धीमी शुरुआत के बाद बदला अंदाज

टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का फैसला किया जो शुरुआत में सही साबित हुआ। बांग्लादेश ने 14.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए स्कोरबोर्ड पर 93 रन लगा दिए थे। तंजीद हसन 51 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया। हालांकि पहले 4 ओवर के अंदर बांग्लादेश की टीम ने सिर्फ 6 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी ने गियर बदला और तेजी से रन बटोरने शुरू किए।