वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया को चौथा मुकाबला गुरुवार, 18 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश से खेलना है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम शानदार फॉर्म में चल रही है, लेकिन वह शाकिब अल हसन की टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। खासकर इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड्स की जीत के बाद। वर्ल्ड कप में 3 दिन में 2 उलटफेर देखने को मिल गए हैं।
भारत-बांग्लादेश के बीच पिछले 4 वनडे मैचों का नतीजा भी बताता है कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम यह मैच हल्के में नहीं लेगी। बांग्लादेश को हल्के में लेने गलती कितनी भारी हो सकती है? यह टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से बेहतर शायद ही कोई जान पाए। भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शुमार द्रविड़ ने अपने करियर का सबसे मुश्किल क्षण 2007 में देखा था।
फेवरेट टीम इंडिया लीग स्टेज से हुई बाहर
वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए 2007 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा था। लीग स्टेज में टीम को श्रीलंका, बांग्लादेश और बारमुडा के साथ एक ग्रुप में रखा गया था। बांग्लादेश की टीम से उसे पहला मैच खेलना था। हर कोई उम्मीद कर रहा था कि टीम इंडिया यह मैच आसानी से जीतेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बांग्लादेश की टीम ने उसे हरा दिया।
मेन इन ब्लू की पारी 191 रन पर सिमट गई
किसने सोचा था कि मेन इन ब्लू की पारी 191 रन पर सिमट जाएगी? बांग्लादेश ने भारत को चौंकाया। वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक टीम इंडिया इसके बाद श्रीलंका से हारी और ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने शायद कभी अपने करियर में इतना मुश्किल पल देखा हो।
राहुल द्रविड़ के जख्म आज भी हरे होंगे
ग्रेग चैपल तब कोच थे और भारतीय क्रिकेट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। खिलाड़ियों मे असुरक्षा की भावना थी और इसका असर वर्ल्ड कप में दिखा। वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद चैपल वापस ऑस्ट्रेलिया चले गए, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को जिल्लत झेलनी पड़ी। राहुल द्रविड़ के जेहन में उस हार के बाद बेइज्जती आज भी ताजा होगी।
बांग्लादेश से पिछले 4 वनडे मैचों में 3 टीम इंडिया हारी है
कभी न पच पाने वाले इस हार के 16 साल हो गए हैं। द्रविड़ कोच से कप्तान बन गए हैं। वह अब चाहेंगे कि रोहित ब्रिगेड जब मैदान में उतरे तो 2007 के साथ-साथ एशिया कप 2023 और दिसंबर 2023 में द्विपक्षीय सीरीज गंवाने का बदला भी ले। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने एशिया कप जीती थी। टूर्नामेंट में उसे सिर्फ बांग्लादेश ने हराया था। इससे पहले दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया 2-1 से वनडे सीरीज हार गई थी। बांग्लादेश से पिछले 4 वनडे मैचों में 3 टीम इंडिया हारी है।