अफगानिस्तान ने आईसीसी विश्व कप मैच में रविवार को इंग्लैंड को 69 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान ने 284 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 40.3 ओवर में 215 रन पर समेट दिया। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने तीन – तीन विकेट चटकाये। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक्स ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाये। यह मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की तीन मैचों में दूसरी हार है।

इंग्लैंड की हार से जॉस बटलर निराश

हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा,‘‘ यह निराशाजनक है । टॉस जीतने के बाद हमने गेंदबाजी चुनी लेकिन अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके । अफगानिस्तान ने हर विभाग में हमें उन्नीस साबित किया ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘हम उस स्तर पर नहीं खेल पा रहे हैं, जैसे हमें खेलना चाहिये । बल्ले और गेंद दोनों से निराशाजनक रहा । अफगानिस्तान के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है और मैदान पर वैसी ओस भी नहीं थी जिसकी हमें उम्मीद थी ।’ पूरे साल ‘बैजबॉल’ के नाम पर अटैकिंग क्रिकेट खेलने वाले इंग्लैंड को फैंस ने जमकर ट्रोल किया।

इंग्लैंड को किया गया ट्रोल

कुछ लोगों ने कहा कि इंग्लैंड को बैज बॉल से पहले बैट और बॉल खेलना सीखना चाहिए। वहीं कुछ ने कहा कि इंग्लैंड अफगानिस्तान के खिलाफ चोकबॉल से खेले। कुछ ने इसे अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत बताया।