इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले अपनी इंडेक्स फिंगर में फ्रैक्चर के कारण वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। 4 में से 3 मैच हारकर जोस बटलर की अगुआई वाली टीम पहले से ही परेशानी में है। टॉपले की चोट ने उसकी परेशानी और बढ़ा दी है। टॉपले के रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द होगी, लेकिन यह तय है कि जोफ्रा आर्चर नहीं होंगे। ब्रइडन कार्स का नाम आगे चल रहा है। उन्होंने 12 मैच में 14 विकेट लिए हैं।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान में कहा कि रीस टॉप्ले का रिप्लेसमेंट जल्द घोषित किया जाएगा। चोट तब लगी जब टॉपले ने शनिवार को मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में अपनी ही गेंदबाजी के दौरान गेंद को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, टॉपले बाद में उंगलियों पर टेप लगाकर गेंदबाजी करने आए और दो और विकेट लिए।

जोफ्रा आर्चर नहीं होंगे रिप्लेसमेंट

स्कैन से अब पता चला है कि चोट की गंभीरता के कारण रीस टॉप्ले टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जोफ्रा आर्चर रिहैब कर रहे हैं भारत में टीम के साथ हैं। मुख्य कोच मैथ्यू मॉट पहले ही कह चुके हैं वह रिप्लेसमेंट नहीं होंगे। टॉपले पूरे करियर में चोट से जूझते रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप से पहले टॉपले बाउंड्री पर कैच पकड़ने की प्रैक्टिस करते हुए होर्डिंग से लड़ गए थे, जिससे उन्हें लिगामेंट इंजरी हुई थी।

चोट से जूझते रहे हैं रीस टॉपले

इससे पहले, उनकी पीठ पर कई स्ट्रेस फ्रैक्चर हुए थे। उन्हें इसकी सर्जरी करानी पड़ी थी। इसके बाद उनकी वापसी काफी संघर्षपूर्ण रही। इससे जूझते हुए उन्होंने इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खुद को स्थापित किया। वर्ल्ड कप 2023 में टॉपले ने 8 विकेट लिए। उन्होंने सिर्फ 3 मैच खेले हैं। अबतक वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।