भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक और बड़ी घोषणा की है। बोर्ड की तरफ से ऐलान किया गया है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी विश्व कप टीम के साथ भारत की यात्रा करेंगे। हालांकि वह इस दौरान रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे। इंग्लैंड क्रिकेट ने सोमवार को इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं आर्चर
आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में नहीं चुना गया, क्योंकि वह एल्बो इंजरी से जूझ रहे हैं। आर्चर अभी रिहैब की प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं। सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नेशनल सेलेक्टर ल्यूक राइट ने यह कंफर्म किया कि 28 साल के जोफ्रा आर्चर रिजर्व प्लेयर के तौर पर इंग्लैंड की विश्व कप टीम के साथ भारत की यात्रा करेंगे। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि आर्चर विश्व कप टीम के साथ जाएंगे, लेकिन इस दौरान वह अपनी रिहैब पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।
2019 के तीसरे मोस्ट विकेट टेकर गेंदबाज थे आर्चर
आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे। वह उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज रहे थे। आर्चर ने 11 मैचों में 23.05 की औसत से 20 विकेट चटकाए थे। 2019 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट मिचेल स्टार्क के नाम थे। उन्होंने 10 मैचों में 27 विकेट लिए थे। जोफ्रा आर्चर लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं। दाहिनी कोहनी की चोट के कारण ही वह इस साल आईपीएल भी नहीं खेले थे और फिर एशेज से भी बाहर हो गए थे।
हाल ही में हैरी ब्रूक की भी हुई है विश्व कप टीम में एंट्री
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने हाल ही में अपनी विश्व कप टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। टीम में से अनुभवी जेसन रॉय को बाहर कर युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक को टीम में शामिल किया गया था। जेसन रॉय के बाहर होने की वजह पीठ में समस्या बताई गई थी। हैरी ब्रूक को विश्व कप टीम से बाहर किए जाने की इंग्लैंड क्रिकेट में काफी आलोचना हुई थी। ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम में भी वापसी की थी। विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स भी संन्यास से वापस आए हैं।