विश्व कप 2023 में अच्छी शुरुआत करने के बाद पाकिस्तान के लिए अब परिस्थितियां थोड़ी खराब हो गई हैं, क्योंकि शुक्रवार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला हार गई। इस हार के बाद पाकिस्तान टॉप 4 से बाहर भी चली गई। 4 मैचों में 2 हार ने पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में आने वाले मैच पाकिस्तान के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति वाले हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मैच में अगर पाकिस्तानी टीम हार जाती है तो उसका सेमीफाइनल में जाना मुश्किल हो जाएगा।

क्या कहा दिनेश कार्तिक ने?

दिनेश कार्तिक का मानना है कि अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अगला ग्रुप स्टेज मैच जीतना ही होगा। कार्तिक ने कि अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी चुनौती पेश कर सकती है। कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा है, “पाकिस्तान अपने अगले मैच में अग्रेसिव अफगानिस्तान टीम से मिलेगी, जिसने इंग्लैंड को हराया है। अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल खेलना है जो वह खेल सकते हैं तो उसे अफगानिस्तान के खिलाफ जीतना होगा।

दो जीत के बाद पाकिस्तान को मिली 2 हार

बता दें कि पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 के शुरुआती दोनों मैच जीते थे, लेकिन पिछले हफ्ते भारत के खिलाफ पाकिस्तान को पहली हार मिली थी और फिर शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने उसे 62 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 368 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में पाकिस्तानी टीम 305 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जम्पा ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने इस मैच में चार विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर और मिचेल मार्श के बीच रिकॉर्ड 259 रन की साझेदारी हुई थी।

जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी हुई थी। अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक के बीच पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी हुई, लेकिन कप्तान बाबर आजम की नाकामी एकबार फिर पाकिस्तान पर भारी पड़ी। बाबर ने इस मैच में सिर्फ 18 रन की पारी खेली। रिजवान ने 46 रन बनाए। साऊद शकील 30 और नवाज ने 14 रन बनाए।