वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबले में नीदरलैंड्स का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स को 400 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 90 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 309 से वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने शतकीय पारियां खेली। डेथ ओवर्स में ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी बल्लेबाजी की और सिर्फ 40 गेंद में रिकॉर्ड सेंचुरी लगा दी। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बने लीडे
नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर बास डी लीडे के लिए आज का दिन कभी ना याद रखने वाला दिन होगा, क्योंकि वह इस मैच में सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उनके नाम वनडे क्रिकेट का एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। बास डी लीडे वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। उन्होंने मुकाबले के दौरान अपने 10 ओवरों में 115 रन लुटा दिए और इस तरह उनका यह स्पैल वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगे स्पैल बन गया। अभी तक यह शर्मनाक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिक लुईस के नाम था, जो 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बना था। मिक लुईस ने 10 ओवर में 113 रन दिए थे।