विश्व कप 2023 में लगातार दो हार के साथ शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में है। कंगारू टीम पिछले चार मैच लगातार जीत चुकी है और टॉप 4 की प्रबल दावेदार है। ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 4 नवंबर को है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण अगले मैच के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।

एक हफ्ता क्रिकेट से दूर रहेंगे मैक्सवेल!

ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच इंग्लैंड से है जो कि अहमदाबाद में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को टॉप 4 में बने रहने के लिए यह मैच जीतना होगा, लेकिन इस मैच से पहले उसका अहम ऑलराउंडर चोट की वजह से बाहर हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लेन मैक्सवेल गोल्फ कार्ट से गिर पड़े और उन्हें चोट लग गई। ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच एंड्रयू डोनाल्ड ने मैक्सवेल की चोट पर कहा ,‘‘ क्लबहाउस से टीम बस की ओर लौटते समय ग्लेन मैक्सवेल कार्ट के पीछे से उतरने के दौरान चोटिल हो गए। उन्हें सिर में चोट लगी है। कनकशन के दौरान उन्हें प्रोटोकॉल से गुजरना होगा और वह इसीलिए इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।”

सौभाग्य की बात है कि चोट ज्यादा नहीं लगी- मैक्सवेल

बताया जा रहा है कि मैक्सवेल इस इंजरी की वजह से करीब 8 दिन क्रिकेट से दूर रहेंगे। टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि वह खेल के प्रति ईमानदार हैं और जल्द ही वापसी करेंगे। हेड कोच ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि चोट ज्यादा नहीं लगी। स्थिति इससे और भी खराब हो सकती थी। हेड कोच ने इस दौरान यही उम्मीद जताई कि मैक्सवेल सिर्फ एक मैच के लिए ही बाहर बैठेंगे।

पिछले साल भी चोटिल हुए थे ग्लेन मैक्सवेल

बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल वर्ल्ड कप से पहले भी चोटिल थे। पिछले साल एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में पैर फिसलने की वजह से उनका पैर टूट गया था। इस चोट के कारण मैक्सवेल करीब पांच महीने तक मैदान से दूर रहे थे। मैक्सवेल ने विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की थी। मैक्सवेल को अब जो इंजरी हुई है उसके बाद टीम में उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में 40 गेंद के अंदर रिकॉर्ड शतक लगाया था।