World Cup 2019 Most Runs, Most Wickets, Leading Run Scorers Batsman, Wicket Takers Bowlers, Points Table:इंग्लैंड और वेल्स की धरती पर वर्ल्ड कप 2019 का रोमांचक मुकाबला जारी है। रोज एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिलते हैं और अंक तालिका में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। 22 जून को भारत-अफगानिस्तान के बीच भी शानदार टक्कर हुई और शमी के हैट्रिक के चलते टीम इंडिया ने मुकाबला 11 रनों से जीत लिया। आज यानी कि 23 जून को साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले आइए जानते हैं कि आखिर प्वाइंट्स टेबल का क्या हाल है और अब तक किस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से सबसे ज्यादा रन और विकेट झटके हैं।
World CUP 2019, Points Table: अंक तालिका के लिहाज से देखें तो न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 5 में उसे जीत मिली है, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में वो 11 अंको के साथ नंबर वन पर है जबकि अफगानिस्तान 6 में से एक भी मैच नही ंजीत सकी है और वो अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है। यहां देखें पूरी प्वाइंट्स टेबल
Most Wickets: अब तक खेले गए मैचों में बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट की बात करें तो इस लिस्ट में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर का नाम आता है। उन्होंने 6 मैचों में कुल 15 विकेट झटके हैं और 269 रन खर्चे हैं। ये रही टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट
Most Runs: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की अगर बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर का जिन्होंने 6 मैचों में 447 रन बनाए हैं और बेस्ट रन उनका 166 है। वहीं, इस लिस्ट में छठें नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 4 मैचों में 320 रन बनाए हैं।
गौरतलब हो कि इस महासमर में दुनिया की 10 टीमों ने हिस्सा लिया है। जबकि केवल 4 टीमें ही आगे का सफर हासिल करेंगी और सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगी। अभी मुकाबले दर मुकाबले प्वाइंट्स टेबल में बड़ा परविर्तन देखने को मिल सकता है।