Media Umhappy with Indian cricketr team: हार बार आईसीसी विश्व कप के दौरान कुछ ऐसा होता है जहां भारतीय मीडिया और राष्ट्रीय टीम के बीच संबंध ख़राब हो जाते हैं। 2015 मैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए विश्व कप के दौरान भी यही हुआ था और इस संस्करण की शुरुआत में भी यही देखने को मिला है। भारतीय मीडिया दलों ने नेट गेंदबाज दीपक चाहर, अवेश खान और खलील अहमद के साथ बातचीत सत्र का बहिष्कार करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पहले मैच के लिए दो दिन शेष रह गए हैं, उम्मीद थी कि कम से कम कोच रवि शास्त्री या एक सीनियर खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ मीडिया को संबोधित करेगा क्योंकि यह किसी भी द्विपक्षीय श्रृंखला से पहले होता आया है। जहां कप्तान विराट कोहली मैच से एक दिन पहले मीडिया से बात करते हैं। लेकिन इस बार अबतक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
दरअसल टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर की तरफ से बताया गया था कि टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आएगा, बल्कि टीम को अभ्यास कराने के लिए यहां आए दो तेज गेंदबाज आवेश खान और दीपक चाहर आएंगे। बल्लेबाजों को नेट्स में गेंदबाजी करने गए तीन युवा गेंदबाज खलील अहमद दीपक चाहर और अवेश खान में खलील इंग्लैंड में ही रुकेंगे वहीं चाहर और अवेश देश वापस आ रहे हैं तो वे मीडिया से बातचीत करेंगे। यह पूछे जाने पर कि कोई खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ कॉन्फ्रेंस के लिए उपलब्ध क्यों नहीं कराया गया, मीडिया मैनेजर ने कहा कि भारत ने अपना विश्व कप अभियान शुरू नहीं किया है इसलिए ऐसा नहीं हो सकता।
इसके बाद वहां मौजूद मीडिया नाराज हो गया और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से मन कर दिया। मीडिया के मुताबिक जिनके पास टीम से संबंधित सवालों का उत्तर देने का कोई अधिकार नहीं है उनका प्रेस कॉन्फ्रेंस वे नहीं करना चाहते। बता दें आईसीसी विश्व कप के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रत्येक टीम को दिन के कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को देनी होती है। इसमें टीम के अभ्यास और मीडिया के साथ बात करने के वक्त की भी जानकारी देनी होती है। लेकिन टीम इंडिया ने छह दिन से मीडिया से कोई बातचीत नहीं की है। भारतीय टीम विश्व कप खेलने के लिए 24 मई को इंग्लैंड पहुंची थी। तब से अब तक उसने पहली और आखिरी बार मीडिया से छह दिन पहले बात की थी। बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच में शतक लगाने के बाद केएल राहुल ने मीडिया से बात की थी।