world cup 2019: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। ऐसा ही भारत के साथ 2015 के विश्वकप में भी हुआ था तब भारत ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में हार गया था। इस जीत के साथ लगातार दूसरी बार न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। न्यूजीलैंड का फाइनल में सामना गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैडं के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 239 रन बनाने में कामयाब रही। 240 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 49.3 ओवर में 221 रनों पर ही ढेर हो गई। आइए एक नजर डालते हैं भारत की हार की पांच बड़ी वजहों पर..
मैट हेनरी का शानदार स्पेल: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के लिए यह मैच यादगार रहा। 10 ओवर के स्पेल में हेनरी ने 37 रन देकर 3 बडे़ विकेट झटके। हेनरी ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक को आउट कर भारत को बैकफुट पर लाने का काम किया। हेनरी को दूसरी छोर से ट्रेंट बोल्ट का भी साथ मिला, बोल्ट ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट किया। शुरुआती 4 विकेट गिरने के बाद भारत के लिए मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल हो गया।
विराट कोहली रहे अनलकी: ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर विराट कोहली का एलबीडब्ल्यू आउट होना भारत के लिए सबसे बड़ा झटका रहा। कोहली 6 गेंदों में एक रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए और उन्होंने रिव्यू लिया। रिव्यू में गेंद विकेट को ऊपर से छूती हुई गुजरी और विराट कोहली अंपायर कॉल्स के तहत आउट करार दिए गए। विराट के रूप में भारतीय टीम ने 5 के स्कोर पर ही अपना दूसरा विकेट खो दिया। कोहली के साथ ही केएल राहुल भी खराब शॉट खेलकर आउट हुए।
गलत समय पर ऋषभ पंत ने फेंका विकेट: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के बीच नाजुक मौके पर 47 रनों की साझेदारी हुई। ऋषभ पंत के पास इस मौके को भुनाने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकें। पंत मिशेल सेंटनर की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री लाइन के पास कॉलिन डि ग्रैंडहोम को अपना कैच थमा बैठे। ऋषभ पंत के इस शॉट को देख ड्रेसिंग रूम में मौजूद रोहित शर्मा और विराट कोहली भी हैरान थे।
दबाव में आकर जडेजा ने गंवाया विकेट: भारत की ओर से इस रन चेज में सबसे अधिक रन रविंद्र जडेजा ने ही बनाया। जडेजा 59 गेंदों में 77 रन बनाकर 48वें ओवर में कैच आउट हो गए। रन रेट बढ़ने के कारण जडेजा को रनों की गति को बढ़ाना था और इस प्रयास में वह आउट हो गए।
धोनी के रन आउट ने पलटा मैच: धोनी और जडेजा के बीच हुए 116 रनों की साझेदारी ने भारतीय टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था। भारत को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 32 रन चाहिए था। 49वें ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने जोरदार छक्का लगाया, लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन चुराने की कोशिश में वह रन आउट हो गए। मैच यहां से पूरी तरह से न्यूजीलैंड के पकड़ में चला गया।