आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच भारत-पाकिस्तान के बाद टूर्नामेंट का दूसरा सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला माना जा रहा है। ऐसे में दोनों टीमों के समर्थक विपक्षी टीम के खिलाड़ियों की हूटिंग न करें, ऐसा संभव नहीं। चूंकि मुकाबला इंग्लैंड में होना है, इसलिए यह भी आशंका जताई जा रही है कि डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ सबसे ज्यादा दर्शकों के निशाने पर रह सकते हैं। दोनों बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे। ऐसे में उनकी सबसे ज्यादा हूटिंग होने की आशंका है।
टीम इंडिया के खिलाफ मैच के दौरान भी भारतीय प्रशंसकों ने दोनों को चीटर-चीटर कहकर पुकारा था, लेकिन तब विराट दोनों खिलाड़ियों के समर्थन में आगे आए थे और दर्शकों की ओर से खुद माफी मांगी थी। हालांकि, इस मैच में इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी ऐसा कदम नहीं उठाएगा। कप्तान इयोन मॉर्गन ने तो साफ कह दिया है कि वे प्रशंसकों को हूटिंग करने से नहीं रोकेंगे। टीम के ओपनर जॉनी बेयरस्टो भी कप्तान की बातों से पूरा इत्तफाक रखते हैं। बेयरस्टो का कहना है कि समर्थकों से हूटिंग नहीं करने की अपील करना निरर्थक होगा।
मॉर्गन ने कहा, ‘मैच देखने के लिए दर्शक काफी पैसा खर्च करते हैं। वे जो चाहें कर सकते हैं। आपको नहीं पता कि फैन्स कैसी प्रतिक्रिया देंगे। दो लोगों को सजा मिली। उन्होंने सजा काटी। अब वापसी की है। इसका मतलब यह नहीं है कि क्रिकेट जगत उन्हें आसानी से स्वीकार कर लेगा। इसमें समय लगेगा। मैं कोई भी उम्मीद नहीं कर रहा हूं। मेरे हिसाब से हर देश के समर्थक की प्रतिक्रिया अलग होती है। देखते हैं इसमें क्या होता है?’
बेयरस्टो ने कहा, ‘मैंने पढ़ा है कि ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने समर्थकों से स्टीव स्मिथ और वार्नर का मजाक नहीं उड़ाने को कहा था। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ेगा। समर्थकों से हूटिंग नहीं करने की बात कहना बेकार है।’
बेयरस्टो ने 2013 में एशेज के दौरान तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कोच डॉरेन लेहमन के स्टुअर्ड ब्रॉड को धोखेबाज कहे जाने का हवाला भी दिया। लेहमन ने एक इंटरव्यू में ब्रॉड के लिए कहा था कि वे आउट होने के बाद भी क्रीज पर डटे रहे थे। वे धोखेबाज हैं। उन्होंने ब्रॉड को रोते हुए घर लौटने के लिए मजबूर करने की बात कही थी। इसके बाद आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना भी लगाया था।