Aus vs Pak, Australia vs Pakistan Today Cricket Match, Playing 11 :वर्ल्ड कप 2019 का 17वां मुकाबला आज यानी की 12 जून को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
ऑस्ट्रेलिया जहां अपना पिछला मुकाबला भारत के खिलाफ हारकर इस मुकाबले में पहुंचेगा तो वहीं इंग्लैंड पर शानदार जीत हासिल करने वाली पाकिस्तान की टीम बुलंद हौसलों के साथ इस मैच में उतरेगी। इस टीम का पिछला मैच बारिश की भेट चढ़ गया था। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती हैं।
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो स्टार्क और कुल्टर नाइल शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे हैं जबकि बल्लेबाजी में वार्नर और स्मिथ के आ जाने से ऑस्ट्रेलिया की टीम एक अलग अंदाज में खेल रही है। वहीं, पाकिस्तान की बात करें तो मोहम्मद आमिर अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे हैं और इमाम के बल्ले से भी रन देखने को मिल रहे हैं। दोनों ही टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी हैं दोनों टीमें।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः
पाकिस्तान- इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज (w / c), सरफराज अहमद, शोएब मलिक, आसिफ अली, वहाब रियाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अमीर।
ऑस्ट्रेलिया– डेविड वार्नर, आरोन फिंच (c), शॉन मार्श, स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (w), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन।
Pakistan vs Australia LIVE क्रिकेट स्कोर – यहां जानिए मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
ताजा खबरों की मानें तो आज मैदान पर बारिश के संकेत देखने को नहीं मिल रहे हैं। ठंड मैदान पर ज्यादा है। लेकिन अच्छी खबर है कि बारिश नहीं हो रही है।
इस मुकाबले में अगर जीत हासिल करनी है तो फिर दोनों ही टीमों को खास रणनीति के तहत मैदान में उतरना होगा। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही एक साझेदारी की जरूरत है।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों मे बड़े बदलाव इस मुकाबले के लिए देखने को मिल सकते हैं। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है।
इस मुकाबले में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो छोटी-छोटी साझेदारी करें ताकि एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ा जा सके। देखना होगा कि इस प्लानिंग के हिसाब से कौन सी टीम बल्लेबाजी करती है।
ऑस्ट्रेलियाई खेमे को एडम जेम्पा की फिरकी से भी काफी उम्मीदें होगी। देखना होगा कि जेम्पा अपनी फिरकी का किस तरह से इस्तेमाल करते हैं।
बाएं हाथ के तेज पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सलाह दी थी कि उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्वाभाविक खेल दिखाना है और लगातार विकेट चटकाते रहना है। देखना है कि टीम उनकी बात को कितना अमल में लाती है।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के खेमे की अगर बात करें तो मिशेल स्टार्क कमाल की लय में नजर आ रहे हैं और लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर पाक के बल्लेबाज उनके खिलाफ किस रणनीति के साथ बल्लेबाजी करते हैं।
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमान से पाक फैंस को उम्मीद होगी कि वो एक आतिशी पारी खेलें और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लेकर जाएं ।
भारत के खिलाफ पिछले मैच में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला था और एक शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। ऐसे में इस मुकाबले में भी पाकिस्तान के गेंदबाज उनके खिलाफ एक खास रणनीति बनाना चाहेंगे।
इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर मुसीबत बन सकते हैं। टीम इंडिया के खिलाफ अपने पिछले मैच में भी उन्होंने कमाल का अर्धशतक जड़ा था। ऐसे में देखना होगा कि आखिर पाक के गेंदबाज उनके खिलाफ क्या रणनीति बनाते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिश की जगह खबरों की मानें तो रिचर्डसन को मौका दिया जाएगा। उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी।
ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मैच में भारत के हाथों 36 रनों की शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कंगारुओं की टीम इस हार को भूलाकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरेगी।
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के ऊपर एक शानदार जीत दर्ज की थी इसके बाद अगले मैच में श्रीलंका के खिलाफ बारिश के चलते मैच रद्द हो गया था। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आज के मैच में ये टीम किस तरह का प्रदर्शन करती है।