पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच मुश्ताक मोहम्मद का मानना है कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भाग्यशाली हैं कि मौजूदा क्रिकेट विश्व कप में उनके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाजी क्रम है।
मुश्ताक ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘मैं धोनी से कुछ छीनना नहीं चाहता क्योंकि मैं उसे शीर्ष पर आंकता हूं लेकिन यह भी तथ्य है कि वह भाग्यशाली है कि फिलहाल उसके लिए ऐसे शीर्ष बल्लेबाज खेल रहे हैं।’’
इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि कप्तान उतना ही सफल होता है जितनी उसकी टीम। मुश्ताक ने कहा, ‘‘जीत हासिल कर रही टीम की कप्तानी करना हमेशा आसान होता है लेकिन मैं धोनी को श्रेय दूंगा कि विश्व कप से पूर्व ऑस्ट्रेलिया के खराब दौरे के बाद वह विश्व कप के लिए अपनी टीम में दोबारा आत्मविश्वास जगा पाया।’’
मुश्ताक ने कहा कि फिलहाल भारत का बल्लेबाजी क्रम मजबूत और स्थिर है और इसने धोनी के लिए चीजों को आसान कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी क्रम की मजबूती और गहराई उसे क्षेत्ररक्षण के दौरान प्रयोग करने की स्वीकृति देते हैं और उसे पता है कि विरोधी टीम कोई भी स्कोर खड़ा करे उनके बल्लेबाज उस लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम हैं।’’
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मुश्ताक ने कहा कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत अपने विश्व कप खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा करने में सक्षम है। उन्होंने कहा, ‘‘उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी शानदार लय में है और मुझे लगता है कि अश्विन ने उनके लिए उन पिचों पर शानदार काम किया है जिन पर स्पिनरों को अधिक टर्न नहीं मिल रहा।’’
मुश्ताक ने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि उनके तेज गेंदबाजों ने भी अब तक टूर्नामेंट में अनुशासन के साथ गेंदबाजी की है।’’
दक्षिण एशिया की सभी टीमों के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने का श्रेय मुश्ताक ने इंडियन प्रीमियर लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बढ़ते मुकाबलों को दिया।