दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने मंगलवार (22 जुलाई) को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ बल्ले के बाद फील्डिंग में जलवा बिखेरा। साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान के बेहतरीन रिले कैच के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। डिविलियर्स का कैच देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 41 साल के हैं और 4 साल बाद वह मैदान पर उतरे हैं।

30 गेंदों में नाबाद 63 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 208/6 के स्कोर तक पहुंचाने के बाद डिविलियर्स ने शानदार फील्डिंग करते हुए इमरान ताहिर की गेंद पर यूसुफ पठान (5) के शॉट को कैच में तब्दिल करके प्रशंसकों को हैरान कर दिया। ताहिर की गुगली को यूसुफ पठान ने वाइड लॉन्ग -ऑन की ओर खेला था। डीप में दौड़ते हुए डिविलियर्स ने बाउंड्री रोप के पास गेंद को पकड़ा और उसे हवा में सरेल एर्वी की तरफ उछाल दिया, जिन्होंने कैच लपका।

इंडिया चैंपियंस की हार से शुरुआत

डिविलियर्स को काउंटी ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका चैंपियंस की इंडिया चैंपियंस के खिलाफ 88 रन जीत के दौरान प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया चैंपियंस 111/9 रन ही बना सके। डिफेंडिंग चैंपियंस इंडिया चैंपियंस ने अपने अभियान की शुरुआत एक बड़ी हार के साथ की है। पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ उनका पहला मुकाबला रद्द कर दिया गया।

इंडिया चैंपियंस की बल्लेबाजी फेल

शिखर धवन और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने मैच से नाम वापस ले लिया। युवराज सिंह की अगुआई वाली इंडिया चैंपियंस की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही और पावरप्ले के अंदर ही उसने चार विकेट गंवा दिए। स्टुअर्ट बिन्नी ही एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने 39 गेंदों पर 37 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले वेस्टइंडीज चैंपियंस को बॉल आउट से हराया था।