भारत चैंपियंस टीम ने शनिवार को पाकिस्तान को हराकर युवराज सिंह की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का खिताब जीता। इंग्लैंड में खेले गए इस पूरे टूर्नामेंट में भारत की ओर से इरफान पठान ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके साथ बड़े भाई यूसुफ पठान भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। खिताब जीतने के बाद उन्होंने वीडियो शेयर किया और अपने दिल की बात बयां की। इस वीडियो में उनकी पत्नी के साथ-साथ दोस्त भी नजर आए।
पठान ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो में इरफान पठान अर्धशतक लगाने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे। उनकी पत्नी स्टैंड्स में थी और उनका वीडियो बना रही थी। इरफान ने उनकी ओर देखा और फ्लाइंग किस दी। इसके बाद कैमरे पर रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना और अंबाती रायडु नजर आ रहे थे। तीनों पठान को देखकर हंस रहे थे और तालियां बजा रहे थे।
उथप्पा ने मारी इरफान पठान को लात
इरफान पठान ने जैसे ही ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो अंबाती रायडू ने उन्हें गले से लगा लिया। उसी दौरान रॉबिन उथप्पा ने मजाक में और प्यार से उन्हें लात मारी। इसके बाद रैना और उथप्पा ने उन्हें पीठ थपथपाई। इरफान ने सभी को गले से लगा लिया। इरफान पठान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘प्यार, दोस्ती और क्या चाहिए जिंदगी में। मैं आप लोगों से बहुत प्यार करता हूं।’
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया फाइनल मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का फाइनल मैच खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 156 रन बनाए। वहीं भारत ने 19.1 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। अंबानी रायडू ने 30 गेंदों में अर्धशतक जमाया। उन्होंने पारी में दो छक्के और पांच चौके लगाए। वहीं गुरकीरत मान सिंह ने 33 गेंदों में 34 रन बनाए।